Tag: होली की हुड़दंग– कवियों के संग: वक्ता मंच की काव्य गोष्ठी में खूब जमा रंग

  • होली की हुड़दंग– कवियों के संग: वक्ता मंच की काव्य गोष्ठी में खूब जमा रंग

    होली की हुड़दंग– कवियों के संग: वक्ता मंच की काव्य गोष्ठी में खूब जमा रंग

    रायपुर l प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था ” वक्ता मंच ” द्वारा पेंशनर्स समाज भवन, कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर में 22 मार्च की संध्या को संपन्न काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार चेतन भारती को “महामूर्ख ” का ताज पहनाया गया l इस अवसर पर ” होली की हुड़दंग – कवियों के संग ” शीर्षक से संपन्न काव्य गोष्ठी में 30 से अधिक कवियों ने होलियाना अंदाज़ में काव्य पाठ कर धूम मचा दिया l आज के आयोजन के मुख्य अतिथि चेतन भारती थे l अध्यक्षता कुमार जगदलवी ने की एवं विशेष अतिथि राजाराम रसिक थे l कार्यक्रम के दौरान शालीनता से होली मनाने एवं लोकसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की गई l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि वक्ता मंच द्वारा गोबर के कंडो से होलिका दहन करनेवाली समितियों को पुरस्कृत किया जायेगा l काव्य गोष्ठी की प्रस्तुतियां इस प्रकार रही l

    राहुल साहू:-
    ये साल भी एक सवाल रह जायेगा
    तेरे नाम का गुलाल रह जायेगा

    कुमार जगदलवी:-
    चलो प्रहलाद आज हम तुम
    कुछ रंग जमा दे होली में
    बहुरूपियों के नोच मुखौटे
    सच दिखला दे होली में

    आरव शुक्ला:-
    राधिका को मोहन से दूर न करे जो कभी
    एकता का हिय में वो भाव देखो प्रेम है
    भूमंडल विश्व के विनाश को उतार दे जो
    शिव का सती से वो जुड़ाव देखो प्रेम है

    छबिलाल सोनी:-
    देखा है इन आँखों ने होली का हुड़दंग
    लाल हरा नीला पीला तरह तरह के रंग

    ताकेश्वर साहू ‘ बचपन’:-
    देश के वीर जवानों को आज हम सलाम करते है
    उनके बलिदानों को बारंबार प्रणाम करते है
    सीमा पर जो खेलते है हर रोज खूनी होलियां
    ऐसे वीर सपूतों को बार बार सलाम करते है

    राजाराम ‘ रसिक’:-
    समधिन के चिट्ठी आय हे
    होरी खेले गांव बलाय हे

    कमल सूर्यवंशी :-
    मत मारो तीर नजरों के इन घायलों की बस्ती में
    फूलों से जख्मी हुए है हम हुश्न वालों की बस्ती में

    कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली खेली गई l आज इस अवसर पर दिलीप टिकरिहा, मिनेश कुमार साहू, लोकनाथ आलोक, डॉ इंद्रदेव यदु, डॉ सीमा श्रीवास्तव, बलजीत कौर, अनिल श्रीवास्तव ‘ ज़ाहिद’, शुभा शुक्ला ‘ निशा’, यशवंत यदु ‘ यश’, कुमार जगदलवी, कमल सूर्यवंशी, चेतन भारती, कल्पना हुकरे, मोहन श्रीवास्तव, रोशनलाल साहू, भूपेंद्र कुमार शर्मा, सिद्धांत शुक्ला, आरव शुक्ला, छबिलाल सोनी, विकास कश्यप, मोहम्मद हुसैन, राहुल साहू, खेमराज साहू, विमल सक्सेना, सूर्यकांत’ प्रचंड ‘, पुष्पराज केशरवानी, सुमन शर्मा बाजपेयी, रोशनी सिंह एवं जसपाल सिंह ने काव्य पाठ किया l काव्य गोष्ठी का प्रभावी संचालन वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते द्वारा किया गया l वक्ता मंच की संरक्षिका ज्योति शुक्ला ने समस्त प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएँ दी l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा प्रस्तुत आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ l