Tag: हादसे वाली ट्रेन में नहीं लगा था एंटी कोलेजन डिवाइस! वार्निंग सिस्टम से बच सकती थी यात्रियों की जिंदगी

  • हादसे वाली ट्रेन में नहीं लगा था एंटी कोलेजन डिवाइस! वार्निंग सिस्टम से बच सकती थी यात्रियों की जिंदगी

    हादसे वाली ट्रेन में नहीं लगा था एंटी कोलेजन डिवाइस! वार्निंग सिस्टम से बच सकती थी यात्रियों की जिंदगी

    नई दिल्ली,03 जून 2023। भारतीय रेलवे मानवीय भूल से होने वाले रेल हादसों पर लगाम लगाने के लिए एंटी कोलेजन डिवाइस ट्रेनों में लगा रही है. दरअसल एंटी कोलेजन डिवाइस ऐसा वार्निंग सिस्टम है जो एक ही ट्रैक पर ट्रेनों के आमने-सामने आने पर डिवाइस तुरंत एक्टिव हो जाता है और इंजन में लगा अलार्म बजने लगता है. इससे ट्रेन को रोककर हादसों को टाला जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब 65 ट्रेनों में एंटी कोलेजन डिवाइस लगाया जा चुका है. हो सकता है इससे ज्यादा ट्रेनों में वार्निंग सिस्टम लगा हो क्योंकि इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है. बताया जाता है कि एंटी कोलेजन डिवाइस तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों में सबसे पहले लगाया जा रहा है.