Tag: हमने छत्तीसगढ़ को केवल बनाया ही नहीं बल्कि इसके समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य की जिम्मेदारी भी उठाई : विजय शर्मा

  • हमने छत्तीसगढ़ को केवल बनाया ही नहीं बल्कि इसके समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य की जिम्मेदारी भी उठाई : विजय शर्मा

    हमने छत्तीसगढ़ को केवल बनाया ही नहीं बल्कि इसके समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य की जिम्मेदारी भी उठाई : विजय शर्मा

    रायपुर।

    राज्योत्सव के अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों को राज्योत्सव की बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण और विकास की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए कहा कि उनके दृढ़ संकल्प और साहसिक निर्णय से छत्तीसगढ़ राज्य का सपना साकार हुआ। अटल जी के इस योगदान को हम सभी हृदय से नमन करते हैं।

    उपमुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा देने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है। हमने छत्तीसगढ़ को केवल बनाया ही नहीं, बल्कि इसके समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य की जिम्मेदारी भी उठाई है। यह संकल्प विशेष रूप से भाजपा का ही है।

    उपमुख्यमंत्री शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जन-जन के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करने और प्रदेश की प्रगति के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग एकजुट होकर प्रदेश के विकास में लगे हुए हैं और विभिन्न क्षेत्रों में नए-नए प्रतिमान स्थापित कर रहे हैं। 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना पर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार का विज़न मिलकर छत्तीसगढ़ को 2047 तक नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना बना चुकी है। हमारा उद्देश्य प्रदेश में सतत विकास के साथ उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करना है।