Tag: स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात 3 दिसम्बर को होगी मतगणना

  • स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात 3 दिसम्बर को होगी मतगणना

    स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात 3 दिसम्बर को होगी मतगणना

    जांजगीर-चांपा  /18 नवंबर 2023/ जिले में विधानसभा मतदान के पश्चात सभी मतपेटियों के आने के बाद विधानसभा जांजगीर चांपा एवं अकलतरा सामान्य प्रेक्षक सुश्री प्रीति, विधानसभा पामगढ़ सामान्य प्रेक्षक डॉ किरण एच कुलकर्णी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शासकीय पॉलिटेक्निक जांजगीर में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। सभी विधानसभा क्षेत्र के दरवाजे पर सुरक्षा के जवान तैनात हो गए हैं। स्ट्रांग रूम में विधानसभावार अलग-अलग ईवीएम एवं वीवीपैट रखी गई हैं। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, सर्व रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।