नई दिल्ली,21 नवम्बर 2022\ न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 (Nz vs Ind 2nd T120I) में सूर्यकुमा की आतिशी पारी के बाद हर ओर सूर्य..सूर्य का नाम गूंज रहा है. दिग्गज क्रिकेटर उन्हें नए-नए नाम दे रहे हैं, तो कोई उन्हें टी20 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दे रहा है. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रन की पारी में कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन एक रिकॉर्ड उनका खासा विराट रहा, जिसमें उन्होंने पूर्व कप्तान कोहली को पीछे छोड़ दिया. वास्तव में सूर्यकुमार का यह विराट रिकॉर्ड अब दुनिया के बाकी बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा चैलेंज हो चला है.
वहीं, सूर्यकुमार यादव का यह एक कैलेंडर ईयर में अभी तक सातवां प्लेयर ऑफ द मैच रहा है. और आप यह मत भूलिए कि अभी इस सीजन में न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार को एक और टी20 मैच मंगलवार को खेलना है. और अगर वह इस मुकाबले में भी प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम कर लेते हैं, तो यह रिकॉर्ड का पैमाना और ऊंचा कर देंगे. यादव के एक कैलेंडर ईयर में ऐसा करते ही आठ प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड हो जाएंगे. फिलहाल तो उनका सात का आंकड़ा ही एक ऐसी गिनती हो चला है, जिसके बराबर पहुंचना या इससे आगे निकलना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बहुत ही बड़ा चैलेंज हो चला है.