Tag: सूरजमुखी के MSP पर सरकार से मिले आश्वासन के बाद कुरुक्षेत्र में किसानों का आंदोलन खत्म

  • सूरजमुखी के MSP पर सरकार से मिले आश्वासन के बाद कुरुक्षेत्र में किसानों का आंदोलन खत्म

    सूरजमुखी के MSP पर सरकार से मिले आश्वासन के बाद कुरुक्षेत्र में किसानों का आंदोलन खत्म

    नई दिल्ली,14 जून 2023। सूरजमुखी के बीज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग को लेकर दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे जाम कर बैठे किसानों ने सरकार से मिले आश्वासन के बाद अपना आंदोलन खत्म कर दिया. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि शाम को जिला प्रशासन के साथ नये सिरे से बातचीत के बाद, किसानों ने कुरुक्षेत्र के पीपली में विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से नाकाबंदी हटा ली जाएगी. कुरुक्षेत्र के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों को सूरजमुखी की फसल के ‘उचित मूल्य’ का आश्वासन दिया गया है.