Tag: सिविल अस्पताल कुरूद में स्वास्थ्य सुविधाएं का जायजा लेने पहुंची टीम

  • सिविल अस्पताल कुरूद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 अगस्त से 08 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन किया गया

    सिविल अस्पताल कुरूद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 अगस्त से 08 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन किया गया

    कुरूद।

    सिविल अस्पताल कुरूद में जिला स्वास्थ्य समिति उपसमिति (अंधत्व) अध्यक्ष नम्रता गांधी कलेक्टर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशिक के निर्देशानुसार एवं जिला नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ जे एस खालसा , नेत्र सर्जन डॉ राजेश सूर्यवंशी , खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ यू एस नवरत्न , डॉ जे पी दीवान , डॉ हेमराज देवांगन के मार्गदर्शन में मनाया गया 39 वा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा विकासखण्ड नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ क्षितिज साहू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक पृरे भारत मे राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाएगा । एक व्यक्ति के नेत्रदान करने से दो लोगो के जीवन मे उजाला आ सकता है । इसके लिए पखवाड़े भर अलग अलग कार्यक्रम कुरूद विकासखण्ड में आयोजित किए जाएगें । रक्तदान जीवनदान , नेत्रदान महादान कहा जाता है । मरणोपरांत नेत्रदान से किसी और के अंधेरे जीवन मे उजाला लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है इसी सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 अगस्त से 08 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है विकास खण्ड नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ क्षितिज साहू ने बताया कि अब तक धमतरी जिले में 44 लोग नेत्रदान कर चुके है जिसमे 30 धमतरी से एवं 14 अन्य जिले से है जिसमे सर्वाधिक 17 नेत्रदानदाता महादानी कुरूद विकासखण्ड के प्रथम नेत्रदान दाता ग्राम भखारा  स्व. राजिम बाई साहू द्वारा दिनांक 25.04 2013, दूसरे स्व .रूखमणी देवी पवार ग्राम मंदरौद दिनांक 13.10.2013 ,तीसरे स्व.  सरजू राम साहू ग्राम कोसमर्रा दिनांक 27.01.2015, चौथे ग्राम सेमरा स्व प्रेमबति साहू 12.01.2018 , पांचवे स्व अनुसुइया बाई ग्राम दर्रा 07.02.2018 , स्व सुलोचना बाई साहू ग्राम दर्रा 08.02.2018 , स्व पुनीत राम साहू ग्राम चिवरी 07.072018 , स्व महासिग साहू ग्राम संकरी दिनांक 28.07.2018 , स्व जगदीश बंजारे ग्राम नारी 06.08.2018 , स्व सुखिया बाई साहू ग्राम भैंसबोड 07.08.2018, स्व रामलाल साहू ग्राम भंसमुंडी दिनांक 13.09.2018 , स्व कमलेश्वरी साहू ग्राम राखी दिनांक 27.10.2018 , स्व बिसाहिन बाई साहू ग्राम कातलबोड दिनांक 12.01.2019 , स्व अंजलि साहू ग्राम तर्रागोंदी दिनांक 01.01.2020 , स्व पारख शरण दास ग्राम कोसमर्रा दिनांक 22.01.2020 , स्व बिशरी बाई साहू ग्राम मुरा 09.05.2022, स्व रामजी पटेल न.प.भखारा दिनांक 15.02.23 महादानी है । स्कूलों में पोस्टर निबन्ध प्रीतियोगीता का भी आयोजन किया जाएगा ।

    नेत्रदान के प्रमुख बिंदु- नेत्रदान मृत्यु के बाद किया जाता है 6 घण्टे के अंदर नेत्रदान हो जाना चाहिए नेत्रदान लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के नेत्र रोग विभाग की टीम घर पहुंचकर आंख निकालती है जो निः शुल्क होता है यदि किसी व्यक्ति ने नेत्रदान की घोषणा नही किया हो , फिर भी मरणोपरांत नेत्रदान कर सकते है । आंख के ऑपरेशन ,चश्मा पहनने वाले व्यक्ति ,डायबिटीज के मरीज भी नेत्रदान कर सकते है । नेत्रदान के लिए नजदीकी मेडिकल कालेज या जिला चिकित्सालय में सम्पर्क कर सकते है एव व्यक्ति के नेत्रदान से दो दृष्टिहीन पुनः दुनिया देख सकते है डॉ क्षितिज का क्षेत्रवासियों से अपील है कि नेत्रदान करें व अपने परिवार वाले व साथियों से भी नेत्रदान करवाए इस अवसर पर जिला अस्पताल में 13 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीज रिफर किए गए । इस अवसर पर बी पी एम रोहित पांडेय , विकासखण्ड सहा नेत्रदान अधिकारी डॉ लोमेश कुर्रे ,वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा सहा अधिकारी डॉ प्रवीण टण्डन , बी ई डी के ठाकुर, बालाजी , समस्त मितानिन , राजकुमार साहू एवं समस्त अस्पताल स्टाफ उपस्थित हुए ।

  • सिविल अस्पताल कुरूद में स्वास्थ्य सुविधाएं का जायजा लेने पहुंची टीम

    सिविल अस्पताल कुरूद में स्वास्थ्य सुविधाएं का जायजा लेने पहुंची टीम

    धमतरी। जिला के अंतर्गत संचालित सिविल अस्पताल कुरूद का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वसन मानक सर्टिफिकेशन हेतु चिन्हांकित किया गया है।  केंद्रिय मूल्यांकन दल के निरीक्षण पूर्व जिला/राज्य स्तरीय गठित मूल्यांकन टीम द्वारा चेकलिस्ट के आधार पर सिविल अस्पताल कुरूद में चल रहे स्वास्थ्य सुविधाएं व सेंवाये की गुणवत्ता की आंतरिक मूल्यांकन किया गया।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.मण्डल के सुक्ष्म मार्गदर्षन एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. यू.एस.नवरत्न तथा विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक रोहित पाण्डेय के संरक्षण में सिविल अस्पताल कुरूद के 10 विभागों की चेकलिस्ट के आधार पर कार्ययोजना, पाॅलिसी एवं एस.ओ.पी. संस्था के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की सहयोग से तैयार कर पूर्ण किया गया है, जिसका मूल्यांकन राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक अंतर्गत केंद्रिय मूल्यांकन दल-डाॅ. रूप कुमार बोया, डाॅ. सौम्य मंडल, डाॅ. आंनद द्वारा  20 से 22 जून 2024 (कुल 03 दिवस) तक किया जावेंगा।

    इस मूल्यांकन में 10 विभाग एवं विभाग नोडल अधिकारी का नाम जनरल ओ.पी.डी.-डाॅ. हेमराज देवांगन (मेडिसिन विशेषज्ञ), डाॅ. असवन कुमार ठाकुर (दंत चिकित्सा अधिकारी), आई.पी.डी.-डाॅ. हेमराज देवांगन (मेडिसिन विशेषज्ञ), प्रसव कक्ष एवं आपरेशन कक्ष-डाॅ.शीलारानी देवांगन (चिकित्सा अधिकारी), एन.बी.एस.यू. एवं 06 पेडियाट्रिक-डाॅ.जे.पी.दीवान (चिकित्सा अधिकारी), ब्लड स्टोरेज यूनिट एवं पैथालाॅजी-डाॅ.बी.के.मरकाम (चिकित्सा अधिकारी), सामन्य प्रशासन और फार्मेसी एवं स्टोर्स-डाॅ.यू.एस.नवरत्न (खण्ड चिकित्सा अधिकारी), गोकुल साहू, कमल नारायण देवांगन (जीवनदीप समिति सदस्य) तथा संस्था के अन्य सहयोगी समस्त अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित है।