नई दिल्ली,18 दिसम्बर 2022\ शेयर बाजारों में गिरावट के बीच पिछले सप्ताह 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से नौ का बाजार पूंजीकरण संयुक्त रूप से 1,22,092.9 करोड़ रुपये घट गया. पिछले सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 843.86 अंक या 1.36 फीसदी टूटा था.
इस दौरान एचडीएफसी बैंक को छोड़कर शेष सभी नौ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में गिरावट देखी गई. इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 29,767.66 करोड़ रुपये घटकर 17,35,405.81 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस को अपने बाजार मूल्यांकन में 19,960.12 करोड़ रुपये की गिरावट का सामना करना पड़ा.
आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 19,722.3 करोड़ रुपये घटकर 6,29,380.54 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मूल्यांकन 19,567.57 करोड़ रुपये घटकर 6,40,617.19 करोड़ रुपये रह गया.
समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,935.92 करोड़ रुपये घटकर 6,27,434.85 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,735.86 करोड़ रुपये घटकर 5,38,421.83 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह भारती एयरटेल, अडाणी एंटरप्राइजेज और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट हुई.