नई दिल्ली,17 नवम्बर 2022\ आज के समय देश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने मोबाइल फ़ोन के बारे में नहीं सुना होगा, लगभग सभी के पास मोबाइल फ़ोन है, और लोग इसके माध्यम से देश-दुनिया से जुड़ चुके हैं। इसी के साथ लोगों तक पोर्न भी अपनी पहुँच बढ़ा रहा है। देशभर में बहुत से लोग ऐसे हैं जो पोर्न देखते-देखते इसके आदि हो चुके हैं।
देश में पोर्न पर बैन लगने के बाद भी लोग अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर पोर्न देख रहे हैं। यह सच है कि ऐसे में हमारा देश पोर्न देखने के मामले में दुनियाभर के अन्य देशों को पिछाड़ते हुए धीरे-धीरे सबसे आगे निकल रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि पोर्न देखने के मामले में भारत दुनिया में किस नंबर पर है, और उससे आगे कितने देश तथा पीछे कितने देश हैं।
गूगल रिपोर्ट्स की मानें, तो सबसे ज्यादा पोर्न युवा वर्ग के लोग देखते हैं, जिनकी उम्र लगभग 35 वर्ष से कम होती है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले देश की बात करें, तो वह देश पाकिस्तान हैं, तो वहीं भारत भी इन देशों से कुछ ज्यादा पीछे नहीं है। वेंसन बोर्न फॉर ब्लू कोट नाम के एक रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा किए गए सर्वे में पाया गया है कि दुनियाभर में अघिकांश कर्मचारी अपने काम के घंटों के दौरान पोर्न देखते हैं, और इस मामले में चीन सबसे आगे है\
पोर्न देखने के मामले में यह देश पंहुचा इस नंबर पर
गूगल द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट्स के मुताबिक पोर्न देखने के मामले में पकिस्तान दुनियाभर में नंबर-01 पर है, मतलब पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न यहीं देखी जाती है। इसके नीचे आने वाले देश हैं :-
नंबर-01 पर है पाकिस्तान
नंबर-02 पर है मिस्र
नंबर-03 पर है वियतनाम
नंबर-04 पर है ईरान
नंबर-05 पर है मोरक्को
नंबर-06 पर है इंडिया
नंबर-07 पर है सऊदी अरब
नंबर-08 पर है तुर्की
नंबर-09 पर है फिलीपींस
नंबर-10 पर है पोलैंड।