रायपुर 5 दिसंबर 2022/
प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी सामाजिक संस्था *यूनिटी फ़ॉर सोशल जस्टिस* के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हॉल में किया गया था।इस कार्यक्रम के लिए 18 से 35 वर्ष के युवा साथियो को प्रतियोगिता में भाग लेने आमंत्रित किया गया था जिसमे कुल 43 छात्र छात्राएं पंजीयन कर प्रतिभागी बने थे । प्रतियोगिता में विधि के छात्र दुर्गेश चक्रधारी प्रथम पुरस्कार , बासब महानंद द्वितीय पुरस्कार और कुमारी मधु मार्कण्डेय तृतीय पुरस्कार के रूप में विजेता बने जिन्हे पुरस्कार के रूप में नगद राशि क्रमशः 5000/,
3,000/ एवं 2000/
संविधान की पुस्तक व एक एक प्रमाण पत्र दिया गया और सभी प्रतिभागियों को भी संविधान की एक एक पुस्तक और प्रमाणपत्र दिया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य के रूप में श्री उदय कुमार भारती, आईआरपीएस, सीनियर डिपियो , श्री एस एल मात्रे, न्यायाधीश, श्रम न्यायालय, रायपुर, डॉ वेणुधर रौतिया, असिस्टेंट प्रोफेसर,
रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी डॉ बैद्यनाथ बाघ, असिस्टेंट प्रोफेसर, एन आई टी रायपुर, संविधान विशेषज्ञ के तौर पर एडवोकेट जन्मेजय सोना उपस्थित थे । भाषण प्रतियोगिता के पश्चात सभी अतिथियों ने उपस्थित छात्र छात्राओं को मोटिवेट और कैरियर गाइडेंस किया ।