Tag: संविधान की 75 वां वर्षगांठ हीरक जयंती के मौके पर भीमायण का आयोजन 24 से

  • संविधान की 75 वां वर्षगांठ हीरक जयंती के मौके पर भीमायण का आयोजन 24 से

    संविधान की 75 वां वर्षगांठ हीरक जयंती के मौके पर भीमायण का आयोजन 24 से

    पामगढ़। ब्लॉक से मुख्यालय से लगे ग्राम मेउ में संविधान की 75 वां वर्षगांठ हीरक जयंती के मौके पर भीमायण एवं संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम मेंऊ के मेंऊभाठा स्थित सतनाम भवन परिसर में तीन दिवसीय भीमयाण कार्यक्रम 24 से 26 नवम्बर 2024 तक मनाया जा रहा है। भीमायण एवं संविधान दिवस समारोह का शुभारम्भ 24 नवम्बर की शाम 7 बजे से स्वागत उद्बोधन एवं सांस्कृति कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम के बहुजन महापुरुषों के जीवन संघर्ष एवं उनके प्रेरणादायी संदेशों को गीत व् संगीत के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे. इसके आलावा अतिथि वक्ताओं बुद्धिजीवियों , शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालेंगे. भारत के संविधान को अंगीकृत किए जाने की तिथि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा अथवा छायाचित्र के समक्ष संविधान की प्रति के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा।

    कार्यक्रम स्थल पर संविधान गैलरी का निर्माण किया जाएगा जिसमें संविधान सभा से संबंधित महत्वपूर्ण व्यक्तियों व महापुरुषों के चित्र एवं उनके विशिष्ट उद्बोधन को वृत्त चित्र के माध्यम से प्रदर्शित होगा ।