Tag: श्रीलंका के खिलाफ अंतिम गेंद पर 2 रन से जीता भारत

  • शिवम मावी का ‘ड्रीम डेब्यू’, श्रीलंका के खिलाफ अंतिम गेंद पर 2 रन से जीता भारत

    शिवम मावी का ‘ड्रीम डेब्यू’, श्रीलंका के खिलाफ अंतिम गेंद पर 2 रन से जीता भारत

    नई दिल्ली, 04 जनवरी 2023\ अपना डेब्यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज शिवम मावी (22 रन पर 4 विकेट) और अक्षर पटेल के आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी के दम पर भारत ने मंगलवार को खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को अंतिम गेंद पर दो रन से हरा दिया.

    मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 20 ओवर में 160 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस जीत के बाद भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

    अंतिम ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी और कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद अपने स्पिनर अक्षर पटेल को थमा दी. अक्षर ने इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए भारत को रोमांचक अंदाज में दो रन से जीत दिला दी. दीपक हुड्डा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा.

    श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शानका ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए. उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 28, चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 23 और वानिंदु हसरंगा ने 21 रन बनाए. मावी के अलावा दो अन्य तेज गेंदबाज उमरान मलिक और हर्षल पटेल को भी दो-दो सफलता मिली.

    इससे पहले, दीपक हुड्डा (41) और अक्षर पटेल (31) की 35 गेंदों में 68 रनों की अटूट साझेदारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और डेब्यू कर रहे शुभमन गिल ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन पावरप्ले तक भारत ने दो विकेट गंवाकर 41 रन बनाए। इस दौरान, गिल (7) और सूर्यकुमार यादव (7) जल्द ही पवेलियन लौट गए.

    इसके बाद, अगले ओवर में संजू सैमसन (5) भी डी सिल्वा की गेंद पर बड़ी हिट मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए. इस तरह भारत ने 6.5 ओवर में 46 रन पर तीन विकेट खो दिए. इस बीच, पांचवें स्थान पर आए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ ईशान ने 22 गेंदों में 31 रन की साझेदारी की.

    लेकिन तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 37 रन बनाकर हसरंगा के शिकार बने, जिससे भारत को 10.3 ओवर में 77 रन पर चौथा झटका लगा. जल्द ही भारत को कप्तान हार्दिक (29) के रूप में पांचवां झटका लगा, क्योंकि वह मदुशंका की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. इस तरह 15 ओवर के बाद भारत ने पांच विकेट पर 101 रन बनाए.

    आखिरी 5 ओवर में दीपक हुड्डा (एक चौका और चार छक्के की मदद से 23 गेंदों में 41 रन नाबाद) और अक्षर पटेल (तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 गेंदों में 31 रन नाबाद) की 35 गेंदों में 68 रनों की अटूट साझेदारी की. इस बीच दोनों ही बल्लेबाजों ने छक्के और चौके की बरसात कर दी, जिससे भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए.