नई दिल्ली, 17 जनवरी 2022\ श्रीलंका को वनडे सीरीज में धूल चटाकर टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार है. सीरीज का पहला मैच बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी. भारत ने अपनी पिछली वनडे सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से मात दी है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम हाल ही में पाकिस्तान दौरे से यहां पहुंच रही है और वह भी 2-1 वनडे सीरीज जीतकर यहां पहुंची है.
ऐसे में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) को अब मौका मिलना तय है. हालांकि यह साफ नहीं है कि क्या उन्हें ओपनिंग पर मौका मिलेगा या नहीं क्योंकि राहुल इस समय नंबर 5 पर खेल रहे हैं और ओपनिंग पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी पहले से ही तैयार है.
जानें- कब और कहां देखें पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला (IND vs NZ ODI) कब शुरू होगा?
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच, बुधवार, 18 जनवरी, 2023 को खेला जाएगा.
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे (IND vs NZ ODI) कहां होगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेला जाएगा.
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे (IND vs NZ ODI) मैच किस समय शुरू होगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच दोपहर 1.30 बजे (IST) शुरू होगा. मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा.
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे (IND vs NZ ODI) मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले का सीधा लाइव आप टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं. इसके अलावा यह मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी टेलीकास्ट होगा.
भारत vs न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे (IND vs NZ ODI) कहां पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है?
दर्शक Disney+Hotstar ऐप पर भारत vs न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.