बांदा , 21 , सितम्बर , 2023 /
उत्तर प्रदेश में पति-पत्नी के बीच विवाद का एक अनोखा मामला सामने आया है. घटना बांदा की है जहां सुहागरात के दिन ही पति ने पत्नी की वर्जिनिटी पर न केवल सवाल उठाया बल्कि पति ने चारित्रिक लांक्षन भी लगाया. पत्नी का आरोप है कि पति ने उसके साथ सुहागरात भी नहीं मनाई. मामला अब पुलिस के पास जा पहुंचा है |
पीड़ित महिला के मुताबिक ससुराल के लोग उसके साथ रोजाना मारपीट और दहेज की मांग कर रहे थे. महिला की ससुराल हरदोई में हरियावां स्थित पोथवा में है. अतर्रा के गोखिया की पीड़िता महिला ने अपने पति और ससुराल जनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता के मुताबिक इसी साल 22 जून को हरदोई में हरियावां स्थित पोथवा निवासी शख्स से शादी हुई. शादी में चार पहिया न मिलने पर ससुराल पक्ष ने विदाई से इनकार कर दिया था. युवती के घरवालों ने आरजू-मिन्नत की तो विदाकर ले जाने के लिए राजी हुए.
शादी के बाद से चार पहिया गाड़ी न मिलने से खफा पति ने मिलन की पहली रात सुहागरात में पत्नी को प्रताड़ित करने के लिए चारित्रिक लांक्षन लगा दिया और बोला कि तुम कुंवारी नहीं हो. महिला का आरोप है कि पति ने मारपीट करते हुए पूछा कि शादी से पहले किससे तुम्हारा संपर्क था. आरोप के मुताबिक सात दिन तक पीड़िता किसी तरह ससुराल में रही और विदाई हो गई. वो दूसरी बार ससुराल पहुंची तो पति और सास उसे युवती को गुजरात ले गए.
वहां पीड़िता के साथ बराबर मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था, यहां तक कि जान से मारने की भी कोशिश की गई. पति ने खुद भी फांसी लगाकर मरने और फंसाने की धमकी दी. आरोप है कि युवती का मोबाइल पति अपने कब्जे में रखता था. किसी तरह पीड़िता ने आपबीती मायके के लोगों को बताई, जिसके बाद मां-बाप जब समझाने पहुंचे तो 28 जुलाई को युवती को घर से निकालते हुए मां-बाप के साथ भेज दिया |