Tag: वृद्धाश्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

  • वृद्धाश्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

    वृद्धाश्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

    जांजगीर-चांपा । लोकसभा चुनई तिहार 2024 के तहत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अंतर्गत देव सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर आकाश छिकारा ने दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं को निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने कि शपथ दिलाई ।उपस्थित वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी प्रकार के निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।इस दौरान कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं को निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के अलावा अपने परिजनों तथा आस-पास एवं परिचित के लोगो को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की अपील भी की। उन्होंने वृद्धजन मतदाताओं का फूलमाला और शाल देकर सम्मान किया और उपस्थित दिव्यांग बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें मिठाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में ईव्हीएम मशीन के बारे में जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल सीईओ गोकुल रावटे, समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक टी पी भावे, मास्टर ट्रेनर डॉ रमाकांत पांडेय उपस्थित थे।