Tag: विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस” पर राज्य स्तरीय आयोजन 15 को

  • विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर कोठरी में कार्यक्रम आयोजित

    विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर कोठरी में कार्यक्रम आयोजित

    सीहोर

    विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर कोठरी में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में आम जनों को उपभोक्ता संरक्षण अधिकार के संबंध में एवं जागो ग्राहक जागो की तर्ज पर उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया । जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील कुमार बोहति ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर कोठरी नगर परिषद की अध्यक्ष नगीना राधेश्याम दलपतिनगर पालिका अधिकारी नरेंद्र कुमारखाद्य सुरक्षा अधिकारी भावना ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

  • विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस” पर राज्य स्तरीय आयोजन 15 को

    विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस” पर राज्य स्तरीय आयोजन 15 को

    भोपाल

    प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 मार्च को “विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ मनाया जायेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में सुबह 11 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य, नागरिक आपूर्ति ए वं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत होंगे। कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

    खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि दुनियाभर में 15 मार्च का दिन विश्व उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य उपभोक्ता को उनके अधिकारों के बारे में बताना है। उन्होंने बताया कि एक उपभोक्ता होने के नाते हम सभी को कुछ अधिकार मिले हुए हैं, लेकिन बहुत सारे लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती। इस दिन तरह-तरह के अभियान चलाए जाते हैं और इनके जरिए उपभोक्ताओं को जागरुक करने का प्रयास किया जाता है। राजपूत ने बताया कि बाजार में होने वाली जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावटी चीज़ों का वितरण, तय मूल्य से ज्यादा दाम वसूलना, अमानक चीज़ों की बिक्री, ठगी, नाप-तौल में अनियमितता, गारंटी के बाद भी सर्विस नहीं देने के अलावा उपभोक्ताओं के साथ होने वाली अन्य असुविधाओं को देखते हुए इस दिन जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं।