Tag: विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को देंगे सेवाएँ

  • मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. यादव भारतीय विश्वविद्यालय संघ की परामर्श समिति में, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को देंगे सेवाएँ

    मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. यादव भारतीय विश्वविद्यालय संघ की परामर्श समिति में, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को देंगे सेवाएँ

    रायपुर 04  जून 2023/

    मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. के.पी. यादव को भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) ने परामर्श सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से परामर्श समिति का सदस्य नियुक्त किया है। प्रो. यादव नैक रेटिंग, एऩआईआरएफ रैंकिंग, नई शिक्षा नीति-2020, अंतराष्ट्ररीय संबंध सहित उच्च शिक्षा के विकास के लिए बनाई जाने वाली भावी कार्ययोजना में अपनी परामर्श सेवाएँ प्रदान करेंगे।
    भारतीय विश्वविद्यालय संघ (भारत सरकार) द्वारा आन बोर्ड कन्सलटैंट की भूमिका में प्रो. यादव को एक बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध होगा जिससे सैकड़ों विश्वविद्यालयों एवं हजारों कालेजों को उचित मार्गदर्शन मिल पायेगा। प्रो. यादव की क्षमताओं को देखते हुए उपरोक्त सभी संस्थान एक निश्चित समयावधि में उच्च शिक्षा की दिशा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में आवश्यक सुधार कर पायेंगे जिससे लाखों छात्र-छात्राओं को भविष्य अवश्य ही उज्जवल होगा। उपरोक्त संस्थाओं की नैक एवं एनआईआरएफ ग्रेडिंग में भी सुधार होगा।
    उल्लेखनीय है कि यूएसए से विश्व गुरू की उपाधि तथा अमेरिका से डी.लिट की उपाधि प्राप्त मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर के कुलपति प्रो. के.पी. यादव ने विश्व के अनेक देशों नाइजीरिया, टोगो, घाना, केन्या आदि के शोधार्थियों को अमेरिका की किंगडम लाइफ क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी के बैनर तले आयोजित ऑनलाइन कक्षाओं में शोध की बारीकियों से निरंतर अवगत कराते है।
    प्रो. यादव यसबड यूनिवर्सिटी, जाम्बिया, साउथ अफ्रिक्रा के शोधार्थियों को भी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। कुलपति प्रो. के.पी. यादव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य एवं भारत का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। श्री यादव राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, एआईसीटीई (भारत सरकार), आईसीएआर, बार काउंसिल ऑफ इंडिया तथा लोक सेवा आयोग की विशेषज्ञ समिति के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएँ देते रहे हैं। उन्होंने कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यावरण के क्षेत्र में अब तक 22 किताबें लिखी हैं तथा राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 160 से भी ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित व प्रस्तुत किये हैं। उन्हें 15 पेटेंट व कॉपीराइट प्राप्त हुए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों तथा विश्व स्तर पर ज्ञान प्रदान करने के प्रयासों को महत्व प्रदान करते हुए भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (एसोचेम) ने एक्सीलेंस इन एकेडमिक एंड रिसर्च इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया है। प्रो. के.पी. यादव जी की इस उपलब्धि पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया एवं महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया सहित विश्वविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त कर अपनी शुभकामनाएँ दी हैं।