नई दिल्ली,04 जुलाई 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के प्रगति मैदान के नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केंद्रीय मंत्रिपरिषद बैठक की अध्यक्षता की. लगभग पांच घंटे तक चली इस बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में कई राजनीतिक दल 2024 पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, लेकिन उनकी सरकार 2047 के विजन के साथ अगले 25 वर्षों में भारत को विकसित भारत बनाने के लिए काम कर रही है. उनके इस बयान को विपक्षी एकता की मुहिम चलाने वाले दलों के खिलाफ एक तंज के तौर पर देखा जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 के विजन का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार अगले 25 वर्षों के लिए काम कर रही है और ऐसे में उनकी टीम को नासमझ नहीं होना चाहिए.