Tag: विक्रम लैंडर पर लगे ChaSTE Payload के ऑब्जरवेशन पहली बार आए सामने

  • विक्रम लैंडर पर लगे ChaSTE Payload के ऑब्जरवेशन पहली बार आए सामने

    विक्रम लैंडर पर लगे ChaSTE Payload के ऑब्जरवेशन पहली बार आए सामने

    नई दिल्ली,27 अगस्त 2023/चंद्रयान 3 मिशन (Chandrayaan3 Mission) की कामयाबी की इबारत के क्रम में आज एक और अच्छी खबर सामने आई है. विक्रम लैंडर पर लगे ChaSTE (चंद्रमा की सतह थर्मोफिजिकल एक्सपेरिमेंट) Payload पहली बार ऑब्जरवेशन आए सामने आए हैं. ChaSTE चंद्रमा की सतह के थर्मल व्यवहार यानि तापमान संबंधी गतिविधियों को समझने के लिए है, जो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की ऊपरी मिट्टी के तापमान प्रोफाइल को मापता है. इसमें एक नियंत्रित प्रवेश तंत्र से सुसज्जित तापमान जांच है जो सतह के नीचे 10 सेमी की गहराई तक पहुंचने में सक्षम है. जांच में 10 अलग अलग तापमान सेंसर लगे हैं.