Tag: विकसित भारत संकल्प यात्रा: 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक होंगे आयोजन कलेक्टर डॉ भुरे ने की तैयारियों की समीक्षा

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा तृतीय चरण : वार्ड 40 में 719 नागरिक लाभान्वित,154 नागरिकों का बना आयुष्मान कार्ड

    विकसित भारत संकल्प यात्रा तृतीय चरण : वार्ड 40 में 719 नागरिक लाभान्वित,154 नागरिकों का बना आयुष्मान कार्ड

    रायपुर। नगर पालिक निगम क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का तृतीय चरण प्रगति पर है । मंगलवार को केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को जानकारी देकर अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित करने नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 के ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 40 के तहत जोन 5 कार्यालय परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तृतीय चरण का शिविर दिन की पहली पाली में लगाया गया। नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 5 के तहत ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 40 के शिविर की व्यवस्था का अवलोकन नगर निगम के एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल ने जोन कमिश्नर सुशील कुमार चौधरी, कार्यपालन अभियंता लाल महेन्द्र प्रताप सिंह सहित जोन के अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया।

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में 1863 नागरिकों ने केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इसमें विभिन्न योजनाओं में पात्रता अनुसार 719 नागरिक पंजीकृत किये गये। शिविर में केन्द्र सरकार की लोक हितकारी पीएम विश्वकर्मा योजना से 10 नागरिक पात्रता अनुसार लाभान्वित हुए। शिविर में आयुष्मान कार्ड 154 नागरिकों को तत्काल बनाकर दिये गये, वहीं 30 नागरिकों को आधार कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। स्वास्थ्य शिविर में 521 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी 738 नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में पहुंचकर प्राप्त की ।

    शिविर में पीएम स्वनिधि योजना में पात्रता अनुसार 4 हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 40 के शिविर में आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में 28 नागरिकों ने भाग लिया । वहीं 25 नागरिकों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी स्पर्धा में सम्मिलित होकर अपनी सफलता की कहानी स्वतः नागरिकों को सुनायी। शिविर में 350 नागरिकों को भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का सामूहिक संकल्प दिलवाया गया।

  • पंजाब-हरियाणा की सीमा पर डटे किसान ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर शुरू करेंगे

    पंजाब-हरियाणा की सीमा पर डटे किसान ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर शुरू करेंगे

    चंडीगढ़: 21 फरवरी 2024 /
    पंजाब और हरियाणा के बीच दो सीमा बिंदुओं पर प्रदर्शन कर रहे किसान बुधवार को अपना ‘‘दिल्ली चलो’’ मार्च फिर से शुरू करेंगे। सरकारी एजेंसियों द्वारा पांच साल तक दालें, मक्का और कपास न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने के केंद्र के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद वे अपना आंदोलन फिर से शुरू कर रहे हैं। हजारों किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली की ओर मार्च शुरू किया था। इन किसानों को हरियाणा सीमा पर ही रोक दिया गया था, जहां उनकी सुरक्षाकर्मियों से झड़प हुई थी। किसान तब से हरियाणा के साथ लगती पंजाब की सीमा पर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के लिए एमएसपी पर कानूनी गारंटी और कृषि कर्ज माफी समेत अपनी मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं।

    रविवार को किसान नेताओं के साथ चौथे दौर की बातचीत में तीन केंद्रीय मंत्रियों की समिति ने प्रस्ताव दिया था कि किसानों के साथ समझौता करने के बाद सरकारी एजेंसियां पांच साल तक पांच फसलें – मूंग दाल, उड़द दाल, तुअर दाल, मक्का और कपास एमएसपी पर खरीदेंगी। प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने इस पेशकश को औपचारिक रूप से ठुकरा दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मंगलवार को कहा कि यह किसानों के हित में नहीं है। किसान नेताओं ने 8, 12, 15 और 18 फरवरी को केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय के साथ चार दौर की वार्ता की लेकिन यह बेनतीजा रही। शंभू सीमा पर किसान हरियाणा के सुरक्षा कर्मियों द्वारा लगाए गए अवरोधकों को हटाने के लिए खुदाई करने वाली मशीन लेकर आए हैं। कुछ किसान आंसू गैस से अपने आप को बचाने के लिए मास्क पहनकर आए हैं। शंभू और खनौरी सीमा पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं।

    हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस से उन बुलडोजर और मिट्टी खोदने वाले उन उपकरणों को जब्त करने को कहा, जिन्हें दो सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले किसान अवरोधकों को नुकसान पहुंचाने के लिए लाए हैं। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने कहा कि ऐसे उपकरण सुरक्षा बलों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं और प्रदर्शनकारी किसानों को ऐसे उपकरण उपलब्ध कराने के लिए इनके मालिकों को सख्त चेतावनी दी जानी चाहिए। हरियाणा सरकार ने किसानों के ‘‘दिल्ली चलो’’ आंदोलन के मद्देनजर सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और बड़ी संख्या में एक साथ (बल्क) संदेश भेजने की सेवाओं पर प्रतिबंध को बुधवार तक बढ़ा दिया है। एक आदेश में सरकार ने कहा कि जिन जिलों में पाबंदी लगायी गयी हैं वे अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा हैं।

    किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने मंगलवार को कहा कि किसान शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं से ‘‘शांतिपूर्ण’’ तरीके से दिल्ली की ओर कूच करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने के लिए कहा गया है। किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को कहा कि केंद्र को फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून लाने के वास्ते एक दिन का संसद सत्र बुलाना चाहिए।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य योजनाओं का लाभ हितग्राहियों के घर-घर जाकर दिलाना है – ऊर्जा मंत्री तोमर

    विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य योजनाओं का लाभ हितग्राहियों के घर-घर जाकर दिलाना है – ऊर्जा मंत्री तोमर

     

    ग्वालियर ,21 फरवरी 2024,

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा बिल्कुल साफ है, उनका उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है। इसमें हम सभी को भागीदारी करनी है और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ उनके घर-घर जाकर दिलाना है। उक्ताशय के विचार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने व्यक्त किए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, सुरेन्द्र चौहान,आशीष तोमर,मनोज राजपूत, रामअवता वैश, अखिलेश,हरपाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

    ऊर्जा मंत्रीतोमर ने शिविर के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर का आयोजन खानापूर्ति न रहे शिविर में आने वाले प्रत्येक हितग्राही को उसी दिन योजना का लाभ मिले। उन्होंने शिविर में लगाए गए प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण भी किया।

    शिविर के नोडल अधिकारी ने बताया कि नगर निगम ग्वालियर के क्षेत्रीय कार्यालय 03 के अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में खरगेशवर मंदिर रोड पर एवं क्षेत्रीय कार्यालय 04 के अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में तानसेन मकबरे के सामने पार्किंग स्थल पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खरगेशवर मंदिर रोड पर आयोजित शिविर में 4927 हितग्राहियों एवं तानसेन मकबरे के सामने पार्किंग स्थल पर आयोजित शिविर में 4216 हितग्राहियों ने शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया। शिविर में ऊर्जा मंत्री तोमर ने विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरण किया।

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। जिसमें पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। आप अपने क्षेत्र के शिविर में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

    ऊर्जा मंत्री तोमर ने शिविर में बहनों के बीच बैठकर सुनी समस्यायें

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जैसे ही पहुंचे तो बहने अपनी अपनी समस्यायें बताने लगी। जिस पर ऊर्जा मंत्री तोमर उनके बीच ही बैठ गए और बारी बारी से सबकी समस्या सुनी तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

    कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने किया शिविर का निरीक्षण

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविर में कलेक्टर अक्षय कुमार एवं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने शिविर का निरीक्षण कर। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में आने वाले हितग्राहियों की शत प्रतिशत संतुष्टि के साथ कार्य करें। एक भी हितग्राही शासन की योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके साथ ही कलेक्टर सिंह ने नगर निगम आयुक्त का बीपी चेक किया जो कि नॉर्मल निकला।

    21 को विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर

    भारत विकसित संकल्प यात्रा के द्वारा आज इन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएगें। जिसमें 21 फरवरी 2024 को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 01 वार्ड नंबर 1 के अंतर्गत बरागांव स्कूल वार्ड 01 एवं वार्ड नंबर 05 में बदनापुरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के तहत महासमुंद में दो स्थानों पर शिविर आयोजित

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के तहत महासमुंद में दो स्थानों पर शिविर आयोजित

    महासमुंद, 13 फरवरी 2024 /विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के तहत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं शासन की लोक हितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आज आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम हाई स्कूल महासमुंद मंह शिविर का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम हाई स्कूल महासमुंद शिविर में सांसद श्री चुन्नीलाल साहू बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह यात्रा के माध्यम से समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है, उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है। इस यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजनाओं के लाभ से नहीं छूटना चाहिए। कई बार जागरूकता के अभाव में पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित रह जाते है, ऐसे लोगों तक पहुंचना सरकार अपना दायित्व समझते हुए इस यात्रा के माध्यम से गांव-गांव और शहर-शहर पहुंच रही है। मोदी की गारंटी से वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा कि महासमुंद में मेडिकल कॉलेज खुलने से गरीबों का मुफ्त इलाज सुनिश्चित होगा।अब आयुष्मान कार्ड से 10 लाख रुपए तक इलाज की भी तैयारी चल रही है। आज हर घर में शौचालय, गैस और आवास की सुविधा दी गई है। महासमुंद में बेलसोंडा रेलवे फाटक का चौड़ीकरण होगा, इससे अव्यवस्थित अवागमन में निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज के लिए 56 करोड़ की स्वीकृति भी मिल गई है। यहां के रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होगा संकल्प शिविर को सासंद प्रतिनिधि श्री संदीप दीवान, पार्षद श्री महेन्द्र जैन, श्री देवीचंद राठी ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास के स्टॉल में बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया एवं सुपोषण टोकरी देकर महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम सम्पन्न कराया। शिविर में पूर्व नपा अध्यक्ष श्री पवन पटेल, सासंद प्रतिनिधि श्री संदीप दीवान पटेल, पार्षद श्री महेन्द्र जैन, श्री देवीचंद राठी, श्रीमती माधवी महेंद्र सिक्का, श्री राजेन्द्र चंद्राकर, श्री मनीष शर्मा, श्रीमती सुधा साहू, श्री पवन साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री टॉमसन रात्रे, नगर पालिका के कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं हितग्राही मौजूद थे।शिविर में शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए आमजनों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई।शिविरों में प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। यहां उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, शुगर की जाँच तथा दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा के 479 शिविर में 7 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के 479 शिविर में 7 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके

    रायगढ़, 21 जनवरी 2024 /विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मोदी की गारंटी वाली डिजीटल गाड़ी रायगढ़ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन पहुंच रही है। जहां केन्द्र शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभागीय स्टॉल भी लगाये जा रहे है और उन योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। शासकीय योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। जिले में अब तक 479 शिविर का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 7 लाख 1 हजार 543 लोग इस शिविर में हिस्सा बन चुके है। जिसमें पुरूषों के अपेक्षा लगभग 4 लाख महिलाओं ने अपनी भूमिका निभायी है।
    3 लाख से ऊपर लोगों ने कराया स्वास्थ्य जांचविकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही नि:शुल्क स्वास्थ्य केंद्र लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच भी की जाती है। इसके अलावा उन्हें गाँव में मुख्यत: होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने की सलाह और नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं। शिविर के आयोजन से ग्रामीणों में अपने स्वास्थ्य की चिंता और स्वस्थ रहने की ललक दिखाई देने लगी है। अब तक हुए शिविर में 3 लाख 76 हजार 31 लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप करवा चुके है।46 हजार से ऊपर लाभार्थियों ने साझा किए अनुभव विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में उक्त ग्राम के ऐसे सभी लाभार्थी शामिल हो रहे है। जिन्हें केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। वे सभी लाभार्थी मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से अपना अनुभव साझा करते हुए अन्य लोगों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित कर रहे है।
    ड्रोन डेमोन्स्ट्रेशन का किया जा रहा प्रदर्शन
    विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भारत सरकार के माध्यम से स्थानीय किसानों को आधुनिक और उन्नत तकनीक के साथ जोडऩे का संकेत दिया जा रहा है। ड्रोन डेमोन्स्ट्रेशन में गाँव के किसानों को यह बताया गया कि कृषि ड्रोन किस प्रकार से खेती के कई कार्यों में सहायक हो सकता है। इस दौरान ड्रोन द्वारा खेत में पेस्टिसाइड छिड़काव करने का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने अपने सवाल भी पूछे जिस पर ड्रोन ऑपरेटर ने बताया कि ड्रोन के उपयोग से न केवल काम की गति में तेजी आएगी वहीं किसानों का समय भी बचेगा। जहां मानवीय तरीके से एक एकड़ में दवाई डालने में पूरा दिन लग जाता है वहीं ड्रोन की मदद से यह कार्य मात्र 15 मिनट में पूरा किया जा सकता है। इस डेमो के बाद गाँव के किसानों ने नए और विशेषज्ञता वाले तकनीकी साधनों के प्रति अपनी रुचि बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे वह अपने कृषि उत्पादन में वृद्वि करने में सक्षम होंगे।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा : उज्ज्वला गैस से सुशीला जानकी के उज्ज्वल होते सपने

    विकसित भारत संकल्प यात्रा : उज्ज्वला गैस से सुशीला जानकी के उज्ज्वल होते सपने

    महासमुंद, 17 जनवरी 2024 /विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों के सपने साकार हो रहे है। यात्रा के दौरान लगाए गए शिविर स्थलों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, महिलाएं, युवा, सहित ऐसे हितग्राही जो पात्र है और उन्हें योजना से लाभ मिलने की उम्मीद है उनके उम्मीद भी पूरे हो रहे है। महासमुंद जिला में अभी तक 377 ग्राम पंचायतों में संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया जा चुका है। यात्रा के दौरान हितग्राही पूरे उत्साह से उन्हें मिले लाभ की जानकारी “मेरी कहानी मेरी जुबानी“ के रूप में साझा कर रहे हैं। ग्राम खैरझिटी की श्रीमती कुसुमलता चेलक एवं श्रीमती जानकी कोसले ने शासन की योजनाओं से मिले लाभ और अपने जीवन में आए बदलाव को साझा किया। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन मिलने से उन्हें चूल्हे के धुंए से राहत मिली है। इसी तरह के विचार भुनेश्वरी कोसले व लता चंद्राकर ने भी व्यक्त किए। ग्राम साराडीह में उज्ज्वला गैस से लाभान्वित हुए श्रीमती सुशीला साहू ने बताया कि इस कैम्प में मुझे उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्राप्त हुआ। जिसमें एक सिलेंडर, चूल्हा, पाईप आदि शामिल है। अब मुझे लकड़ी और धुएं से मुक्ति मिलेगी। बेलटुकरी शिविर में उषाबाई ने बताया कि जब से उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस मिला है तब से जल्दी खाना बन जाता है। समय और श्रम की बचत हो रही है।ग्राम साराडीह की श्रीमती झरना साहू ने बताया कि उन्हें आयुष्मान कार्ड से एक लाख 50 हजार रुपए का निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि डिलीवरी के दौरान विषम परिस्थिति के कारण स्वास्थ्यगत समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि इलाज में लगभग डेढ़ लाख रुपए खर्च होंगे। ऐसे समय में आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला। यदि उस परिस्थिति में आयुष्मान कार्ड नहीं होता तो शायद मेरा इलाज सम्भव नहीं था। कार्ड के माध्यम से ही निःशुल्क उपचार के पश्चात मुझे और मेरी बेटी को नयी जिंदगी मिली। आज मैं अपने गुड़िया के साथ बेहद खुश हूं। इसी तरह ग्राम बेलटुकरी में डेरहिन कोशले ने बताया कि उनको प्रथम डिलिवरी के लिए निजी अस्पताल जाना पड़ा लेकिन आयुष्मान कार्ड उपलब्ध होने के कारण निःशुल्क उपचार हो गया। इससे मुझे बहुत सहायता मिली।मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत ज्योति निर्मलकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास की जानकारी देते हुए कहा कि यह आवास हम जैसे गरीब परिवार के लिए एक सपना ही था। हम जैसे गरीबों का सपना मोदी सरकार ने पूरा किया है। इसी तरह साराडीह शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ईश्वर यादव, पुन्नी यादव एवं भीष्मति साहू ने मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत अपने विचार रखें।साराडीह शिविर में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन के हितग्राही त्रिवेणी, सावित्री ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि नल की समस्या हमारे लिए बहुत ही तकलीफ दायक थी। हमें पानी के लिए बहुत दूर चलकर जाना पड़ता था। कई बार वहां भी भीड़ के कारण तनाव की नौबत आ जाती थी। अब हर घर नल कनेक्शन से हमें इन समस्याओं से निजात मिली है। हमारे आंगन में नल से पानी मिल रहा है अब हम बेहद खुश है। इसी तरह बेलटुकरी शिविर में नल जल योजना के बारे में लक्ष्मी चंद्राकर और राधा साहू ने कहा कि अब शुद्ध पेयजल सपना नहीं रहा अब घर में लगे नल से ही पर्याप्त पानी मिल रहा है।वहीं ग्राम कांपा में प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसान श्री मिलन साहू ने बताया कि उन्हें अब तक 15 किस्त की राशि प्राप्त हो गई है। इससे मुझे कृषि कार्य में काफी सहयोग मिला। मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत लमकेनी समूह की मानमोती ने बताया कि उन्हें प्रतिमाह लगभग 12 से 15 हजार रुपए की आमदनी होती है। बैंक से उन्हें एक लाख रुपए का ऋण भी मिला है। इसी तरह बेलटुकरी में महिला समूह के ज्ञान बाई ने बताया कि उनका समूह 3 लाख रुपए का लोन लेकर टेंट और सब्जी बाड़ी का अपना काम शुरू किया। आज वे स्वावलंबी है। इस तरह विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों के सपने साकार हो रहे हैं।

     

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को दिलाएं योजनाओं का लाभ – कलेक्टर

    विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को दिलाएं योजनाओं का लाभ – कलेक्टर

    जांजगीर चांपा 16 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में शिविर के माध्यम से बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आगामी 18 जनवरी को आयुष्मान कार्ड का विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में जिन लोगो का आयुष्मान कार्ड बनना शेष है सभी व्यक्तियों के घर-घर जाकर मितानिन और कोटवार के माध्यम से मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम, नगर पालिका सीएमओ, जनपद सीईओ को मिशन मोड में कार्य करने तथा आंकड़ों में बढ़ोतरी लाने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की विकासखंडवार सभी ग्राम पंचायतों में इस योजना के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा कर शिविरों में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा बीमा योजना, मेरी कहानी मेरी जुबानी, हेल्थ कैम्प, सिकल सेल, माई भारत वालंटियर, किसान क्रेडिट कार्ड के प्रगतियों पर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी से 15 फरवरी तक राजस्व पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को कक्षा पहली से बारहवीं तक के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने एवं एसडीएम, तहसीलदार को स्कूलों में जाति प्रमाण बनाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने हेतु स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग एवं सबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।बैठक में केंद्र की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना योजना, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना की विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही बैठक में नगरीय निकाय, स्वास्थ्य, मनरेगा, पीएम आवास, एसबीएम, आधार सीडिंग, जल-जीवन मिशन, वन विभाग, समाज कल्याण, सहित विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खुटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत, सर्व एसडीएम सहित सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार आपके दरवाजे पर आ रही है: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार आपके दरवाजे पर आ रही है: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

    रायपुर, 14 जनवरी 2024 /विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज राजनांदगांव शहरी क्षेत्र नया ढाबा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। केन्द्र शासन की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं योजनाओं से लाभान्वित करने विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन आज नया ढाबा पहुंची। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र शासन की योजनाओं से आम जनता लाभान्वित हो रही है। हितग्राहियों को शिविर में लाभ मिला है। साथ ही जनसामान्य ने विभिन्न योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है और उसकी प्रक्रिया आरंभ हो गई है।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह हमारा गौरव है कि सनातन धर्म और 140 करोड़ लोगों का सपना 22 जनवरी 2024 को पूरा होगा और अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा आम जनता को मिले। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित विभिन्न योजनाएं एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पूरे देश में चल रहा है। राजनांदगांव में विभिन्न हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान, प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक खाता, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है। सरकार आपके दरवाजे पर आ रही है विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग 1 करोड़ 25 लाख लोगों को मोदी की गारंटी योजना से लाभ मिला है। 35 लाख लोगांे को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार द्वारा मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं। सुशासन दिवस के अवसर पर किसानों को 2 वर्ष का बोनस लगभग 3 हजार 700 करोड़ रूपए की राशि किसानों के खाते में डाल दी गई है और वादा पूरा किया गया है। किसानों के लिए 2100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने की योजना प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल में माताओं एवं बहनों को 12000 रूपए राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है तथा बजट मंे इसके लिए शासन द्वारा प्रावधान किया जा रहा है। मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए स्वीकृति दी गई है। इस मौके पर उन्होंने सभी को देश को उन्नति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए संकल्प के साथ शपथ दिलाई। डॉ. सिंह बच्चों के अन्नप्राशन्न एवं गर्भवती माताओं के गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने केन्द्र शासन की योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए विभागीय स्टॉलों का अवलोकन भी किया।महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में मकर संक्रांति के अवसर पर तिल के लड्डू एवं पतंग की सजावट विशेष रही। स्टॉल में सुपोषण परी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रंगोली, छŸाीसगढ़ी व्यंजन एवं विभिन्न प्रकार की भाजियां एवं पौष्टिक आहार की जानकारी दी गई। इसी तरह वन विभाग के स्टॉल में कटहल, करौंदा, बेर, लहसुन, जीमिकंद के आचार तथा महुआ लड्डू, महुआ कुकीज एवं उड़द एवं मूंगदाल की बड़ी जैसे उत्पाद की बिक्री की गई। समाज कल्याण विभाग, आयुष विभाग का स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई और उपचार भी किया गया। जनसामान्य ने आयुष्मान कार्ड बनाने एवं आधार कार्ड अपडेशन में विशेष रूझान दिखाया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत हितग्राहियों ने अपने मन की बातें और अनुभव साझा किए। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, श्री खूबचंद पारख, श्री कोमल सिंह राजपूत,श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री सचिन बघेल, श्री अशोक चौधरी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्री किशुन यदु, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थेे।

     

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंच रही है योजनाएं – अरूण साव

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंच रही है योजनाएं – अरूण साव

    रायपुर. 13 जनवरी 2024 /भारत सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव के मुख्य आतिथ्य में आज मुंगेली जिले के लोरमी नगर पंचायत में भी इसका आयोजन किया गया। उन्होंने शिविर में केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना और उनसे आवेदन भी लिए। श्री साव ने  विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और सामग्री का वितरण भी किया।उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य गांव, गरीब और नागरिकों तक योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करते हुए उन्हें लाभान्वित करना है। यह यात्रा लोगों तक केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिये शुरू की गई है। इस अभियान के जरिए अंतिम पात्र व्यक्ति तक भारत सरकार की योजना का लाभ पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाएगा। समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित हितग्राहियों तक योजनाओं को पहुंचाया जाएगा। श्री साव ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प कैलेण्डर जारी किया तथा लोगों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को चेक वितरित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को नया गैस कनेक्शन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्रक भी प्रदान किया। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की सराहना करते हुए जल जीवन मिशन, निःशुल्क इलाज, मुफ्त राशन, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं के अंतर्गत मिल रहे लाभों के बारे में बताया। उन्होंने इन योजनाओं के लिए शासन को धन्यवाद दिया।शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की निःशुल्क जांच कर जरूरत के मुताबिक आवश्यक परामर्श और दवाईयां भी उपलब्ध कराई गईं। लोरमी के पूर्व विधायक श्री तोखन साहू, जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती शीलू साहू और लोरमी नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अंकिता रवि शुक्ला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागिरक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।

     

     

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा: गाँव-गाँव में लोग ले रहें हैं विकसित भारत बनाने की शपथ

    विकसित भारत संकल्प यात्रा: गाँव-गाँव में लोग ले रहें हैं विकसित भारत बनाने की शपथ

    रायपुर 12 जनवरी 2024/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राष्ट्र के सशक्तिकरण के उद्देश्य से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में शिविर आयोजित कर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है जिससे की प्रमुख सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत हितग्राहियों तक पंहुचाया जा सकें। वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के साथ जिले के सुदूर कोनों में आयोजित किये जा रहे शिविरों के माध्यम से न सिर्फ शासकीय विभागों द्वारा स्टाल्स लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाता है वरन उपस्थित जनसमूह द्वारा शपथ भी ली जाती है कि वो विकसित भारत बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनायेंगे।रायपुर जिले में आज आरंग के ग्राम भैंसा, घोरभट्ठी, अछोली और भटिया, धरसींवा विकासखंड के ग्राम सेजबहार, काठाडीह, कंदुल और दतरेंगा तथा तिल्दा विकासखंड के ग्राम तुलसीमानपुर, तोह्दा, मोहदी और असोदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविरों में उपस्थित लगभग 7210 लोगों को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाई गई।
    शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना इत्यादि की जानकारी दी गई।