Tag: वाटरफाल में डूबने से यूवक की मौत

  • वाटरफाल में डूबने से यूवक की मौत, 6 दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने, डिप्टी CM का भांजा है यूवक

    वाटरफाल में डूबने से यूवक की मौत, 6 दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने, डिप्टी CM का भांजा है यूवक

    कवर्धा।

    रानीदहरा जलप्रपात में रविवार को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा नहाने के दौरान लापता हो गया था। रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद आज सुबह तुषार साहू का शव बरामद कर लिया गया है। इस वाटर फाल में पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।पूरा मामला बोड़ला थाना के रानी दहरा गांव का है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवापारा का रहने वाले युवक की वाटरफाल में नहाने के दौरान मौत हो गई है। 21 वर्षीय युवक डिप्टी सीएम साव का भांजा है। बताया जा रहा है की युवक तुषार साहू स्कोर्पियो वाहन से अपने 6 दोस्तों के साथ कबीरधाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर रानीदहरा वाटरफाल घूमने आए थे। तुषार अपने सभी दोस्त के साथ 4 बजे तक वाटरफॉल में नहा रहे थे। तभी तुषार साहू अचानक डूबने लगा लेकिन दोस्तों को लगा वह नहा रहा है। लेकिन वह पानी के तेज बहाव में नीचे गहरे खाई में बहकर डूब गया। उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं बंचा पाए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और नदी में युवक की खोजबीन शुरू की लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नहीं चला। रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया और आज सुबह प्रशासनिक अधिकारियों के देखरेख में आज सुबह फिर से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया और शव को बरामद कर लिया