पाण्डुका,07 नवम्बर 2022। एक दंतैल हाथी बीते रात्रि महासमुंद जिला से गरियाबंद जिला के ग्राम गुंडरदेही में प्रवेश किया। जो अभी खुडसा गनियारी के आसपास विचरण करना बताया जा रहा है। गांवो मे अलर्ट जारी कर दिया गया है ग्राम- खुडसा, सिलयारी, गनियारी, फुलझर, जोगिडिपा, बेलर,चरौदा, छुहीया, जमाहि। दर्जनों गांवों को अलर्ट जारी किया गया है,वन विभाग गजराज द्वारा लगातार लोगों को जानकारी दी जा रही है कि जंगल की ओर ना जाय। हाथी रात को गांव में प्रवेश कर गया था गांव होते हुए जंगल की ओर बढ़ गया.लोगों ने हाथी को देखकर बोलिये गणेश भगवन की जय बोल कर नमन कर रहे थें,
दूसरा एक दतैल हाथी बीते रात्रि धमतरी जिला से कुकदा के पास पयरी नदी को रात को पार करके गरियाबंद जिला के पाण्डुका परिक्षेत्र में प्रवेश किया है जो रात को ग्राम तौरेंगा बस्ती से आगे बढ़ते हुए आगे सांकरा, मुरमुरा जंगल की ओर आगे बढ़ा है।बता दें कि एक दंतैल हाथी महासुमन्द जिला से प्रवेश किया और दूसरा एक हाथी धमतरी जिला से प्रवेश करते हुए पाण्डुका वन मंडल के जंगल की ओर चले गये। अलग-अलग तरफ से दो हाथियों का प्रवेश गरियाबंद मे रात कोहुआ है जो कि लोगों के मन में खास कर किसानों के लिए एक साथ दोनों ओर से हाथियो के आने से खेती के काम में परेसानी आ सकता है. क्योंकि जिस तरफ हाथी का होना बताया जा रहा है वहां जंगल से लगे हुए खेतो मे भी धान कटाई भी प्रभावित होगा। जंगल से लगे किसानों के माथै पर चिंता की स्थिति बनी हुई थीं,कही खडी फसल को नुकसान न करें।