नई दिल्ली,04 जून 2023। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज (4 जून) को बालासोर ट्रिपल ट्रेन हादसे को मद्देनजर रखते हुए कोलकाता के लिए फ्री बस सेवा की घोषणा की है. ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने एक बयान में कहा, ‘यात्रियों के अधिक लाभ को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज से पुरी, भुवनेश्वर और कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की. इस बीच कोलकाता और ओडिशा के उपरोक्त तीन शहरों के बीच हर दिन लगभग 50 बसें चलती हैं.
इससे पहले आज सुबह मुख्यमंत्री पटनायक ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का एलान किया. बालासोर ट्रिपल ट्रेन हादसे में मारे गए राज्य के लोगों के परिजनों को ओडिशा सरकार 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देगी. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेगी. बता दें ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों का भुवनेश्वर और बालासोर के बीच विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज सोरो अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की.