Tag: रीलंका के खिलाफ पुणे टी20 से बाहर रह सकते संजू सैमसन

  • रीलंका के खिलाफ पुणे टी20 से बाहर रह सकते संजू सैमसन, ये बड़ी वजह आई सामने

    रीलंका के खिलाफ पुणे टी20 से बाहर रह सकते संजू सैमसन, ये बड़ी वजह आई सामने

    नई दिल्ली, 05 जनवरी 2022\ भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 भी जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि मुकाबले की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है.

    स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का दूसरे टी20 में खेलना तय नहीं लग रहा है. द क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन के घुटने में चोट लगी है और वह भारतीय टीम के साथ पुणे नहीं गए हैं. खबरों में कहा गया है कि संजू सैमसन स्कैन के लिए मुंबई में ही रुके हुए हैं.

    संजू को यह चोट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंकाई पारी के दौरान पहले ओवर में डाइव लगाते समय लग गई थी. हालांकि उन्होंने गेंद को पकड़ लिया, लेकिन जमीन पर गिरने के बाद वे इसे पकड़ नहीं पाए थे. वह मैच मैदान में ही रुके हुए थे. लेकिन बाद में यह पता चला है कि उन्हें सूजन हुआ है और अब उन्हें चिकित्सा सलाह लेने के लिए कहा गया है.

    पहले टी20 में बल्लेबाज संजू सैमसन सस्ते में आउट हो गए थे. उन्होंने केवल पांच रन बनाए थे. दूसरी पारी में ईशान किशन विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभाल रहे थे सैमसन को आउटफील्ड में फील्डिंग करनी पड़ी. यहां उन्होंने कुछ और गलतियां कीं. पहली गलती उन्होंने श्रीलंका की पारी के पहले ओवर में की. हार्दिक पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी गेंद स्विंग हो रही थी.

    ओवर की दूसरी गेंद निसांका के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर मिड-ऑफ की दिशा में गई. यह सैमसन के लिए एक आसान कैच लग रहा था लेकिन उन्होंने इसे लपकने में बड़ी गलती कर दी. सैमसन ने छलांग लगाकर गेंद को पकड़ लिया था. गेंद उनके हाथ में थी लेकिन जब वह जमीन पर गिरे तो वह बाहर छिटक गई.