Tag: राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चुनाव की रणनीति को धार देगी भाजपा

  • राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चुनाव की रणनीति को धार देगी भाजपा

    राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चुनाव की रणनीति को धार देगी भाजपा

    नई दिल्ली, 04 जनवरी 2023\ जनवरी में 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में होने जा रही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति को भी धार दी जाएगी। इस साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनका प्रभाव अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है। इस कार्यकारिणी में उन 160 लोकसभा सीटों को लेकर भी चर्चा होगी, जहां भाजपा अभी तक खाता नहीं खोल सकी है।

    भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, इस साल नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए काफी अहम हैं। कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड में भाजपा के सामने सरकार बचाने की चुनौती होगी, वहीं राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भाजपा सत्ता हासिल करने की कोशिश करेगी। पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में सरकार बना चुकी भाजपा मिजोरम में भी नए समीकरण तलाशने की कोशिश करेगी।