रायपुर 5 नवंबर 2022/
देश के प्रख्यात विचारक, कुलपति के.जी. सुरेश के नेतृत्व में डीआरसी कमेटी द्वारा ली गई मौखिक परीक्षा के डॉक्टरेट की उपाधि दी गई. श्री द्विवेदी के शोध का विषय था : छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों में ई.गवर्नेंस और मीडिया : एक अध्ययन. बस्तर के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के विशेष संदर्भ में. श्री द्विवेदी ने अपना शोधकार्य प्रो.डॉ.पवित्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पूरा किया.
श्री द्विवेदी ने कुलपति, शोध निदेशक सहित उन सभी का आभार जताया है जिन्होंने उनके शोध कार्य में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया. श्री द्विवेदी ने राष्ट्रीय स्तर पर तीन रिसॅर्च पेपर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो सेमीनार में शामिल हुए हैं. वे कई अखबारों में पत्रकार, ब्यूरोचीफ और संपादक के तौर पर कार्य कर चुके हैं साथ ही सोशल मीडिया एक्टिविस्ट, टीवी पैनलिस्ट व स्तंभकार भी हैं. उन्हें राज्य अलंकरण सहित कई पुरस्कार मिले हैं. वर्तमान में वे बिगुल मीडिया के संपादक हैं.