Tag: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ विधानसभा के 16वें सत्र को संबोधित करने विधानसभा पहुंचे

  • राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया

    राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया

    रायपुर, 23 जनवरी 2024 /राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया। राज्यपाल ने राजभवन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
    इस अवसर पर राज्यपाल श्री हरिचंदन ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस देश के स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक थे। उनके राष्ट्र के प्रति त्याग एवं बलिदान की भावना ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा और दशा प्रदान की। राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण, देश को आजाद देखने की प्रबल भावना और उनके अदम्य साहस भरे कदमों ने तत्कालीन समय में देश में विशेष कर युवाओं में एक नवीन ऊर्जा एवं उत्साह का संचार किया था। वे दूरदृष्टि रखते थे और देश को स्वतंत्र कराने की रणनीति तैयार की। इसके लिए उन्होंने देश भी छोड़ दिया। नेताजी ने आजाद हिन्द फौज की कमान संभालने के बाद देश की आजादी से पहले ही अंडमान निकोबार में अस्थाई सरकार बनाई और भारत के पहले प्रधानमंत्री बने। इस कदम से उन्होंने अंग्रेजों को कड़ा संदेश दिया था कि भारत में अंग्रेजी शासन ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि ‘‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा‘‘।
    राज्यपाल ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का ओजस्वी व्यक्तित्व, अभूतपूर्व संगठन क्षमता, साहस, निष्ठा एवं नेतृत्व के अद्भुत गुण हमेशा याद किए जाएंगे। उनके विचार एवं आदर्श हमारे लिए धरोहर की तरह हैं। आजादी की लड़ाई में हम उनके योगदान को कभी नहीं भूला सकते हैं।इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार श्री राजेश श्रीवास्तव सहित राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

     

  • राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने दिलाई मंत्रियों को शपथ

    राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने दिलाई मंत्रियों को शपथ

    रायपुर, 22 दिसंबर 2023 /राज्यपाल श्री विश्वभूूषण हरिचंदन ने आज यहां राजभवन में विधायक सर्वश्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री रामविचार नेताम, श्री केदार कश्यप, श्री  दयालदास बघेल, श्री लखनलाल देवांगन, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्री ओ.पी चौधरी, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े एवं श्री टंकराम वर्मा को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव, श्री विजय शर्मा सहित विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, नवनिर्वाचित विधायक, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो, उप सचिव श्री दीपक अग्रवाल भी उपस्थित थे।

  • राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने  रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलायी

    राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलायी

    रायपुर, 17 दिसम्बर 2023 /छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आज यहां राजभवन के दरबार हाल में सादगी पूर्ण समारोह में विधानसभा के निर्वाचित सदस्य श्री रामविचार नेताम को  विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की शपथ दिलायी। श्री नेताम ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। उन्होंने विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने, भारत की प्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव एवं श्री विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष श्री चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री द्वय श्री भूपेश बघेल, डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री राजेश मूणत, श्री पुन्नुलाल मोहिले, श्री अजय चंद्राकर, श्री दयालदास बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक श्री धरमलाल कौशिक, नवनिर्वाचित विधायक, जनप्रतिनिधिगण एवं मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वय श्रीमती रेणु जी पिल्ले, श्री सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, उप सचिव श्री दीपक अग्रवाल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकरीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा ने किया।

     

     

  • राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस  से डी.लिट. की मानद उपाधि

    राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस से डी.लिट. की मानद उपाधि

    रायपुर, 25 नवंबर 2023/राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन को भुवनेश्वर के कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस ने डी. लिट. की मानद उपाधि प्रदान की है। यह उपाधि उन्हें आज ओड़िशा के राज्यपाल श्री रघुवर दास के हाथों से प्रदान की गई। श्री हरिचंदन को यह सम्मान सामाजिक और सार्वजनिक जीवन में सक्रियता के माध्यम से उल्लेखनीय जन सेवा के लिए दिया गया है। कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस के कुलपति प्राध्यापक और गणमान्य अतिथि उक्त अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित थे।

  • राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ विधानसभा के 16वें सत्र को संबोधित करने विधानसभा पहुंचे

    राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ विधानसभा के 16वें सत्र को संबोधित करने विधानसभा पहुंचे

    रायपुर, 01 मार्च  2023\ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ विधानसभा के 16वें सत्र को संबोधित करने विधानसभा पहुंचे।
    राज्यपाल श्री हरिचंदन के विधानसभा पहुंचने पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे तथा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने उनका स्वागत किया।