पाकिस्तान , 09 अप्रैल 2023 /
पाकिस्तान में हम आमतौर पर हिन्दुओं के उत्पीड़न (Atrocities on Hindus) की खबरें सुनते आये हैं लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में भी कई हिन्दू इस्लामिक देश (Islamic Country) में भी अपना परचम लहराते रहे हैं. यह एक ज्ञात तथ्य है कि पाकिस्तान में हिंदुओं को दोयम दर्जे के नागरिक के रूप में माना जाता है लेकिन तमाम कठिनाइयों के बावजूद, कुछ हिंदू ऐसे हैं जो पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं. सबसे अधिक मुश्किलें महिलाओं को देखने को मिलती है. आज हम दो ऐसी हिन्दू महिलाओं के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी योग्यता से नई ऊंचाइयों को हासिल किया है. संगीता (Sangeeta) और रीता (Reeta) दो ऐसी हिन्दू महिलाएं जो सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं अगर बात करें संगीता की तो वह पाकिस्तान की कुछ गिनी चुनी महिलाओं में से एक हैं जिन्हें लोग उनके काम से जानते हैं. पाकिस्तान के कराची में जन्मी संगीता पाकिस्तानी फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध अभिनेत्री और निर्देशक हैं. हिन्दू अभिनेत्री 1969 से फिल्म उद्योग में काम कर रही हैं. बता दें कि पड़ोसी देश में संगीता को परवीन रिजवी के नाम से भी जाना जाता है निकाह, मुट्ठी भर चावल, ये अमन, नाम मेरा बदनाम जैसी कई बड़ी फिल्मों में संगीता अपना कौशल दिखा चुकी हैं. इस हिन्दू महिला की सालाना कमाई की बात करें तो यह करीब 39 करोड़ पाकिस्तानी रुपए बताई जाती है |
Tag: ये हैं पाकिस्तान की अमीर हिंदू महिलाएं
-
ये हैं पाकिस्तान की अमीर हिंदू महिलाएं, अपने दम पर कमाया पैसा और नाम