Tag: मैट्स विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के मौके पर विविध प्रतियोगिता आयोजित

  • मैट्स विश्वविद्यालय में संवाद का आयोजन

    मैट्स विश्वविद्यालय में संवाद का आयोजन

    रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के प्रबंध विभाग (स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च) द्वारा उच्च शिक्षा सचिव- छत्तीसगढ़ शासन आर प्रसन्ना को मैट्स विश्वविद्यालय के रायपुर कैंपस में सादर अमंत्रित किया गया था, उन्होंने अपने वक्तव्य में एमबीए के विद्यार्थियों को जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने को कहा, और नए बिज़नेस प्लान के बारे में बताया

    कार्यक्रम में मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  गजराज पगारिया, कुलपति प्रोफेसर के पी यादव, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलसचिव गोकुलानंद पंडा उपस्तिथ रहे उनको अपने आशीर्वाद रूपी वचनों से सभी को अनुग्रहित किया

    कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग प्रमुख डॉ.उमेश गुप्ता ने कि तथा उन्होंने स्वागत उद्बोधन दिया कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विविध कैरियर अधारित प्रश्न पूछे गए जिसका अतिथि वक्ता ने धैर्यपूर्वक उत्तर दिया

    कार्यक्रम में आर प्रसन्ना जी द्वारा मैट्स विश्वविद्यालय के प्रबंध विभाग से उद्यमिता तथा स्टार्टअप की विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा लिया गया और विभाग में गतिविधियों को अयोजित करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का समापन समूह चित्र और धन्यवाद ज्ञापन से हुआ

  • मैट्स विश्वविद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया

    मैट्स विश्वविद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया

    रायपुर।

    28 सितंबर को मैट्स विश्वविद्यालय ने अपने विभिन्न क्लबों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जिसमें विभिन्न विभागों के छात्रों ने भाग लिया, यह कार्यक्रम मैट्स विश्वविद्यालय के विभिन्न स्तर के क्लबों के लिए छात्रों के उन्मुखीकरण पर केंद्रित था, जो इस प्रकार रहे- मैट्स ओरेटर्स क्लब, मैट्स टेक इनोवेटर्स क्लब, मैट्स क्रिएटिव क्लब, मैट्स स्टार्टअप क्लब, मैट्स ग्रीन वॉरियर्स, मैट्स वेलनेस सर्कल, मैट्स स्पोर्ट्स क्लब, मैट्स लेंसमास्टर्स, मैट्स आउटरीच पहल, मैट्स रोबोटेक यह क्लब विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगे तथा विश्वविद्यालय तथा बाहर की सर्वांगीण गतिविधियाँ संचालित करेंगे।
    कार्यक्रम में माननीय कुलाधिपति मैट्स विश्वविद्यालय गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. डॉ. के.पी.यादव, महानिदेशक  प्रियेश पगारिया, रजिस्ट्रार गोकुलानंद पांडा ने प्रेरक शब्दों से विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया तथा क्लबों के पदाधिकारियाँ एवं छात्रों को शपथ दिलायी।
    इस कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष एवं अध्यापकगण तथा विभिन्न संकाय सदस्य उपस्थित थे शपथ ग्रहण मैट्स विश्वविद्यालय के रायपुर कैंपस में अयोजित किया गया।

  • मैट्स विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस सम्पन्न

    मैट्स विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस सम्पन्न

    रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के मैट्स स्कूल आफ लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों के लिए भाषण, कविता व पोस्टर कला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की और अपने भाषण, कविता पोस्टर कला का प्रदर्शन किया।

    उल्लेखनीय है कि प्रथम भारतीय विश्वविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो.डाॅ. एसआर रंगनाथन के जन्म दिवस पर प्रतिवर्ष 12 अगस्त को पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस मनाया जाता है। पुस्तकालय विज्ञान के जनक पद्मश्री डाॅ. एसआर रंगनाथन के 132 वीं जयंती के अवसर पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्म दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों सहित प्राध्यापकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. कल्पना चंद्राकर, विभागाध्यक्ष मैट्स स्कूल आफ लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मैट्स विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. डाॅ. के. पी. यादव जी उपस्थित थे।

    भाषण व कविता प्रस्तुतिकरण में छात्रों द्वारा पुस्तकालय विज्ञान में डाॅ. रंगनाथन महोदय के जीवन के चुनिंदा पहलुओं के बारे में साथ ही पुस्तक, पुस्तकालय और ज्ञान के संबंध में वक्तव्य पेश किये गये। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षकों द्वारा स्व-रचित पुस्तकें पुस्तकालय में दान किया गया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की।

    विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डाॅ. के. पी. यादव ने सूचना उपयोग़कर्ताओं की आवश्यकता को पूरा करने और आने वाली चुनौतियां से निपटने की तैयारी के बारे में विस्तार से अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया। एक अच्छी पुस्तकालय सूचना पुनर्प्राप्ति प्रणाली को प्रभावी ढंग से जानकारी संग्रहित, पुनर्प्राप्ति और प्रसारित करने में सक्षम होना चाहिए। पुस्तकालय सूचना पुनर्प्राप्ति प्रणालियों का महत्व उपयोगकर्ताओं को समय पर प्रासंगिक जानकारी प्रदान करने की उनकी क्षमता में निहित है। यह उपयोगकर्ताओं को सूचित निर्णय लेने और ज्ञान तक जल्दी पहुँचने में सक्षम बनाता है। साथ कुलसचिव

    गोकुलानंदा पंडा द्वारा अपने वक्तव्य में गैर-पाठकों में अक्सर पढ़ने के लिए प्रेरणा और रुचि की कमी होती है, और यह पुस्तकालयों पर निर्भर करता है कि वे उनमें पढ़ने और सीखने के प्रति रूचि पैदा करें। गैर-पाठकों को पाठक बनाने के लिए पुस्तकालय विभिन्न प्रभावी रणनीतियाँ अपना सकते हैं।

    इस अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  गजराज पगारिया, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो.डाॅ. के.पी. यादव, उपकुलपति डाॅ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा, लाइब्रेरी कमेटी के अध्यक्ष डाॅ.प्रशांत मुंडेजा ने इस आयोजन की सराहना की एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर लाइब्रेरी साइंस विभाग के शिक्षकगण सहायक प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक संजय शाहजीत, सहायक प्राध्यापक लाकेश कुमार साहू, सहायक प्राध्यापक कुलेश्वर प्रसाद देवांगन एवं सहायक ग्रंथपाल गिरधारी लाल पाल का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण भी उपस्थित थे।

  • मैट्स विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

    मैट्स विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

    रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के वाणिज्य और प्रबंध विभाग द्वारा 14 और 15 मई 2024 को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राजधानी के सिविल लाइन में नए कन्वेंशन हॉल सर्किट हाउस में आयोजित संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य भारत को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्थ कैसे बनाया जाए। इस पर ध्यान दिया जा रहा है। इस संगोष्ठी में मुख्यमंत्री अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरूण साव उनके साथ विशेष अतिथि पद्यमश्री फुल बासन बाई यादव थे। प्रथम दिवस प्रति तकनिकी सत्र में विभिन्न शोधार्थी द्वार शोध पत्र पढ़े गए। तकनिकी सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ श्रीनिवास तथा डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव रहे ।
    साथ ही विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति डॉ. के.पी. यादव, महानदेशक प्रियेश पगारिया, कुलपति डॉ दीपिका ढांड, कुलसचिव गोकुलानंद पण्डा, वाणिज्य एवं प्रबंध के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता तथा साथ में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और समस्त शिक्षकगण उपस्तिथ रहे। प्रथम दिवस में भारत को कैसे विश्व पटल पर 5 ट्रिलियन अर्थव्यवथा बनाया जाए इस पर चर्चा की गई। स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरूण साव का उद्बोधन रहा तथा मुख्य वक्ता श्रीमति फूल बासन बाई यादव का चर्चा मुख्य केन्द्र बिन्दु था।

  • मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन

    मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन

    रायपुर-  15 फरवरी 2024/ मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस के अंतर्गत संचालित केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया के द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। इस शुभ दिन के अवसर पर पूजा कार्यक्रम के बाद आटर््स एण्ड क्राफ्ट्स फॅार बेटर लाइब्रेरी पर हुए विविध कार्यक्रमों में विजेता व उपविजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस विभागाध्यक्ष डाॅ. कल्पना चंद्राकर ने बताया कि केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने की परंपरा रही है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों सहित पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष डाॅ. प्रशांत मुंडेजा, मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस के सहायक प्राध्यापक डाॅ. भुलेश्वरी साहू, श्री संजय शाहजीत, श्री लाकेश कुमार साहू, सहायक गं्रथपाल गिरधारी लाल पाल एवं विश्वविद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो.(डाॅ.) के. पी. यादव, उपकुलपति डा. दीपिका ढ़ांढ़, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन को सराहनीय प्रयास बताया।

  • मैट्स विश्वविद्यालय में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

    मैट्स विश्वविद्यालय में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

    रायपुर। 02 फरवरी 2024/  मैंट्स विश्वविद्यालय के मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट््स फाॅर बेटर लाइब्रेरी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से कार्यक्रम में भागीदारी की और अपने मनोवैज्ञानिक रचनात्मक कला का प्रदर्शन किया। विभाग की ओर हरित पर्यावरण थीम पर आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट््स फाॅर बेटर लाइब्रेरी पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रदर्शित करना था। 30 जनवरी को बुक मार्क मेकिंग तथा 31 जनवरी को कोलाज मेकिंग का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विद्यार्थियों की अच्छी भागीदारी रही।मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. कल्पना चंद्राकर ने बताया विभाग की ओर से प्रस्तावित पाठ्यक्रमेत्तर गतिविधि के तहत इस प्रकार का कार्यक्रम छात्रों के लिए किया जाता है जिसके परिप्रेक्ष्य में यह दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर लाइब्रेरी साइंस विभाग के शिक्षकगण सहायक प्राध्यापक डाॅ. भुलेश्वरी साहू, श्री संजय शाहजीत, श्री लाकेश कुमार साहू एवं सहायक ग्रंथपाल श्री गिरधारी लाल पाल उपस्थित थे। मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डाॅ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा, डीन विजयभूषण नाग ने इस आयोजन की सराहना की एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

  • मैट्स विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के नवप्रवेशी छात्रों का किया स्वागत

    मैट्स विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के नवप्रवेशी छात्रों का किया स्वागत

    रायपुर, 11 सितम्बर 2023।
    मैट्स विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत हेतु दिंनाक 09/09/2023 को स्वागत समारोह होटल ट्राइटन मैं W20 किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में छात्रों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ नवप्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर किया गया छात्रों का परिचय प्राप्त कर अनेक मनोरंजनात्मक खेलो में उनकी सहभागिता करवाकर विभाग द्वारा अनुकूल वातावरण निर्माण का प्रयास किया गया , जिसमे विभाग के वरिष्ठ छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

    विभागध्यक्ष डॉ शाईस्ता अंसारी एवं विभाग के सभी सह-प्राध्यापको ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष प्रयास किया। इस कार्यक्रम में मिस फ्रेशर कु . तृप्ति केसरी व मिस्टर फ्रेशर निलय जैन चुने गए। गॉसिप क्वीन के रूप में कु . गीतिका, बेस्ट रैंप वाक के लिए अनुराग गर्ग तथा सोशल मीडिया के लिए रेनू साहू तथा अपने विशिष्ट योगदान के लिए दिलीप साहू व प्रत्याशा भोई चयनित किये गए।

  • मैट्स विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के मौके पर विविध प्रतियोगिता आयोजित

    मैट्स विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के मौके पर विविध प्रतियोगिता आयोजित

    रायपुर। मैंट्स विश्वविद्यालय के मैट्स स्कूल आफ लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्याार्थियों ने बड़े उत्साह से कार्यक्रम में भागीदारी की और अपने कला का प्रदर्शन किया। विभाग की ओर से 15 नवम्बर को बुकमार्क, 16 नवम्बर को स्लोगन लेखन स्पर्धा का आयोजन किया गया। 17 नवम्बर को कैलीग्राफी और 18 नवम्बर को कोलाज मेकिंग का आयोजन हुआ। 19 नवम्बर को विभाग की ओर से पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के विद्यार्थियों को रायपुर स्थित सेन्ट्रल लाइब्रेरी एवं नालंदा लाइब्रेरी का भ्रमण कराया गया जिसमें विद्यार्थियों ने लाइब्रेरी से संबंधित अऩेक नवीन जानकारियाँ प्राप्त कीं। विद्यार्थियों को पुस्तकालय परिचालन पद्धति एवं ई-लाइब्रेरी से अवगत कराया गया। जिसमें नालंदा लाइब्रेरी में फुली आटोमेटेड आरएफआईडी तकनीक व डिजिटल लाइब्रेरी संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
    मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. कल्पना चंद्राकर ने बताया कि भारतवर्ष में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह का आयोजन प्रतिवर्ष 14 से 20 नवम्बर के मध्य मनाया जाता है। इसी तारतम्य में लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभागाध्यक्ष डाॅ.कल्पना चन्द्राकर ने बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा लाइब्रेरी कमेटी के अध्यक्ष डाॅ.प्रशांत मुंडेजा ने इसी तरह से कार्यकमों में भाग लेने के लिए छात्रों को अभिप्रेरित किया। इस अवसर पर लाइब्रेरी साइंस विभाग के शिक्षकगण सहायक प्राध्यापक श्री संजय शाहजीत, श्री लाकेश कुमार साहू एवं सहायक ग्रथपाल श्री गिरधारी लाल पाल सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डाॅ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने इस आयोजन की सराहना की एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।