रीवा ।
लोकसभा चुनाव के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। मतदान दल गठन के लिए बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य खराब होने के आधार पर निर्वाचन कार्य से मुक्त करने के आवेदन दिए गए थे उनका परीक्षण जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया है। परीक्षण के बाद मेडिकल बोर्ड ने 9 कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य के लिए अनफिट तथा दो कर्मचारियों को फिट घोषित किया है। इस संबंध में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल ने बताया कि मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार सहायक शिक्षक ललिता सिंह, माध्यमिक शिक्षक दयाशंकर चतुर्वेदी, शिक्षक देवलाल कोल, माध्यमिक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी, प्राथमिक शिक्षक रश्मि सिंह, माध्यमिक शिक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी, सहायक शिक्षक नत्थूलाल कोल, माध्यमिक शिक्षक भोलाप्रसाद पनिका तथा प्राथमिक शिक्षक अर्चना साकेत को अनफिट घोषित किया गया है। मेडिकल बोर्ड ने प्राथमिक शिक्षक माधवी त्रिपाठी तथा शिक्षक पूर्णेन्द्र प्रसाद मिश्रा को चुनाव ड्यूटी के लिए फिट घोषित किया है।