रायपुर, 27 सितम्बर 2023 /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर में 11 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से बनने वाले नवीन मार्डन रायपुर तहसील कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया। रायपुर शहर के तात्यापारा नवीन मार्केट में आयोजित भूमिपूजन-शिलान्यास कार्यक्रम में नये तहसील का भूमिपूजन कर मुख्यमंत्री ने रायपुर वासियों को शुभकामनाएं दी। नया तहसील भवन अधिक सुसज्जित, व्यवस्थित और सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार होगा।
गौरतलब है कि नये तहसील भवन में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कार्यालय तथा कोर्ट और अर्जीनवीस, स्टाम्प वेंडर सहित रिकार्ड रूम का निर्माण कराया जाएगा। नया भवन बनने से कार्यालयीन कामकाज सुव्यवस्थित हो पाएगा, जिससे राजस्व प्रकरणों के निराकरण में भी तेजी आएगी। रिकार्ड रूम की सुविधा से महत्वपूर्ण दस्तावेजों का रखरखाव भी बेहतर ढंग से हो सकेगा। मार्डन तहसील भवन को राजस्व विभाग और आमजनों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाईन किया गया है।कार्यक्रम में लोक निर्माण व गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण उपस्थित थे।
Tag: मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर के गांधी मैदान पहुंचे
-
मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर में मार्डन तहसील भवन का किया भूमिपूजन
-
मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर के गांधी मैदान पहुंचे
रायपुर, 13 जनवरी 2023\ दीपप्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थान, बेलूर पश्चिम बंगाल के कुलपति स्वामी सर्वोत्तमानंद जी महाराज कर रहे हैं
खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, भूतनाथ डे चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. एच.एस. उपाध्याय, विधायकगण सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हैं
मुख्यमंत्री ने डे भवन को विवेकानंद स्मारक के रूप में संरक्षित करने के कार्य का शुभारंभ करते हुए शिलालेख का अनावरण कियामुख्यमंत्री ने 21 जिलों के 7718 राजीव युवा मितान क्लबों को 19 करोड़ 14 लाख 25 हजार रुपए की राशि अंतरित की
राजीव युवा मितान क्लबों को अब तक 52.40 करोड़ रुपए की राशि दी गई है