Tag: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यकम के तहत आज सरसीवा पहुंचे

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मलकीत सिंह गैंदू को प्रभारी महामंत्री की पदभार दिलाया

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मलकीत सिंह गैंदू को प्रभारी महामंत्री की पदभार दिलाया

    रायपुर/29 अगस्त 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी महामंत्री प्रशासन एवं संगठन मलकीत सिंह गैंदू को पदभार दिलाये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मलकीत सिंह गैंदू को प्रशासन महामंत्री एवं संगठन प्रभारी बनने की बधाई दी। बड़ी जिम्मेदारी है हम सब मिलकर इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। संकल्प शिविर कार्यक्रम चल रहा है। ब्लॉकों में प्रत्याशी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 2 सितंबर का पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का कार्यक्रम, 8 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कार्यक्रम की तैयारी करनी है। प्रदेश में ट्रेन बंद है। रायगढ़ में खदानों को केंद्र सरकार अडानी को बेच रहे है। नगरनार संयंत्र नीलामी की प्रक्रिया निकल गयी है। महंगाई चरम सीमा पर है इसके खिलाफ आंदोलन करना है।पदभार ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने निवृर्तमान प्रभारी महामंत्री रवि घोष के कार्यों की प्रशंसा की एवं आभार जताया। उन्होंने कहा गैंदू के कंधो में बड़ी जवाबदारी है। उन्हें सभी को साथ लेकर चलना है।इस अवसर पर मंत्री अमरजीत भगत, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी, महामंत्री रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, पंकज शर्मा, प्रमोद दुबे, मिथिलेश स्वर्णकार, यशोवर्धन राव, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, सुमित्रा धृतलहरे, शाहिद खान, सकलैन कामदार प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा, इदरीश गांधी, राजेश चौबे, सुनील कुकरेजा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री से गरीबों के आवास मांग रहे है तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री से गरीबों के आवास मांग रहे है तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है

    रायपुर/04 अगस्त 2023। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 8 लाख से अधिक गरीबों को मकान देने की मांग कर रहे तो भाजपा के पेट मे दर्द क्यो हो रहा है? भाजपा के 9 सांसदों ने पीएम आवास के शेष हितग्राहियों को आवास दिलाने में रुचि क्यो नही दिखाई? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में पौने 5 साल में ग्रामीण एवं शहरी मिलाकर 14 लाख 38 हजार 823 मकान स्वीकृत हुये जबकि रमन सरकार के दौरान पौने चार साल में ग्रामीण एवं शहरी मिलाकर मात्र 2 लाख 37 हजार मकान स्वीकृत हुआ था। प्रतिवर्ष के अनुसार देखा जाए तो भूपेश सरकार के पौने 5 साल में प्रति वर्ष 2 लाख 80 हजार मकान बने जबकि रमन सरकार के पौने चार साल में प्रति वर्ष मात्र 59 हजार मकान ही बने थे। भूपेश सरकार ने गरीबो के मकान बनाने अब ग्रामीण एवं शहरी मिलाकर 8489 करोड़ रुपया से अधिक की राशि जा रही कर चुके है। जबकि रमन सरकार के पौने चार साल में मात्र 272 करोड़ राज्यांश दिया गया था।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यकम के तहत आज सरसीवा पहुंचे

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यकम के तहत आज सरसीवा पहुंचे

    रायपुर, 20 दिसंबर 2022\ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यकम के तहत आज सरसीवा  पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री बघेल सरसीवां पहुंचकर  नेतराज कुर्रे के घर रामनामी समुदाय के लोगों के साथ छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन का स्वाद लिया।

    कुर्रे के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भोजन में  चावल,  खीर, रोटी, लाल भाजी, तिवरा भाजी, करेला भाजी, बैंगन, मटर,आलू,  सेमी, फूलगोभी मिक्स, पालक, आलू की सब्जी दाल, रायता, रोटी, पापड़, सलाद सहित सील से पीसे टमाटर चटनी फूलकास कांसे की थाली में भोजन परोसा गया। भोजन के पश्चात मुख्यमंत्रीबघेल ने नेतराम कुर्रे के परिवार के लोगों से मुलाकात की और उन्हें उपहार भी भेंट किया।