Tag: मुख्यमंत्री बघेल से छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

  • मुख्यमंत्री  बघेल से छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

    मुख्यमंत्री  बघेल से छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

    रायपुर, 03 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि किए जाने के लिए आभार जताया और उन्हें विगत 3 जुलाई से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस लिए जाने की सूचना दी।

    मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि पहली बार संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि की गयी है। इस फैसले का लाभ छत्तीसगढ़ के समस्त विभागों एवं योजना में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार कर्मचारियों के हित में अनेक फैसले लिए जा रहे हैं। जहां एक ओर केंद्र के समान डीए और गृहभाड़ा सहित कई घोषणाएं कर्मचारियों के हित में की गई, वहीं अनुपूरक बजट में सबसे अधिक 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि का निर्णय संविदा कर्मचारियों के लिए लिया गया है। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने अपनी अन्य मांगों के विषय में ज्ञापन सौंपा।

    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने संविदाकर्मियों को उनके ज्ञापन पर हरसंभव कार्यवाही किये जाने आश्वस्त किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ से प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशलेश तिवारी सहित सर्वश्री हेमंत सिन्हा, अशोक कुर्रे, संजय सोनी, विजय यादव, श्रीकांत लास्कर, सुदर्शन मंडल, ताकेश्वर साहू, टीकमचंद कौशिक, गोपालगिरी गोस्वामी, सूरज सिंह ठाकुर, टेकलाल पाटले, परमेश्वर कौशिक, संजय तिवारी, अशोक सिन्हा सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे।

     

  • मुख्यमंत्री  बघेल से छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद बिलासपुर के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री बघेल से छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद बिलासपुर के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

     

     

     

     रायपुर    15 जुलाई 2023/ 

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद इमलीपारा, बिलासपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा मौजूद थे।

    प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को मंत्रिमंडल की बैठक में छत्तीसगढ़ ब्राम्हण समुदाय जिला बिलासपुर को आबंटित भूमि में छूट प्रदाय करने का निर्णय लिए जाने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्राम्हण समाज ने मुख्यमंत्री को जय मां महामाया देवी पर चढ़ाया हुआ चुनरी और शॉल तथा तांबे का कलश भेंट किया।


    प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप शुक्ला, संरक्षक श्री संजय शर्मा और अपूर्व तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री अनिल तिवारी, सहित गणेश शास्त्री, उमाशंकर शर्मा, धर्मेश शर्मा, श्रीमती संगीता शुक्ला, श्रीमती जयश्री शुक्ला, श्रीमती बीना तिवारी, श्रीमती आरती दुबे, श्रीमती संध्या तिवारी सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे।

  • मुख्यमंत्री  बघेल से छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री बघेल से छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

    रायपुर, 15 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच बिलासपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने सामाजिक विषयों पर चर्चा की और सभी वर्गों के लोगों के उत्थान के लिए राज्य में संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए उनका आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में इंजी. एल.के. गहवई, सर्वश्री सत्येन्द्र कौशिक, सिद्धेश्वर पाटनवार, डॉ. हेमंत कौशिक, डॉ. जितेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।