Tag: मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर जी की प्रतिमा का किया अनावरण

  • मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव को दी श्रद्धांजलि

    मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव को दी श्रद्धांजलि

    रायपुर, 18 जनवरी, 2024 /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर विधायक श्री किरण देव के पिता स्वर्गीय श्री कुमार लक्ष्मी नारायण देव के पार्थिव देह के अंतिम दर्शन सुकमा स्थित उनके निवास पहुंचकर किये। उन्होंने स्वर्गीय श्री देव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही शोकाकुल परिवारजनों के प्रति भी शोक संवेदना प्रगट की।इस मौके पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, विधायक सुश्री लता उसेंडी, श्री चैतराम अटामी,  श्री विनायक गोयल, श्री आशाराम नेताम ,श्री गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, श्री महेश गागड़ा, श्री रेखचंद जैन, श्री लच्छूराम कश्यप,  श्री बैदूराम कश्यप और संभागायुक्त श्री श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री कमलोचन कश्यप, कलेक्टर श्री हरीश एस, पुलिस अधीक्षक श्री किरण चह्वाण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण और क्षेत्रवासियों ने स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण देव के पार्थिव देह का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।उल्लेखनीय है कि सुकमा जमींदार परिवार के सदस्य स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव का निधन 104 वर्ष की आयु में जगदलपुर स्थित आवास में बुधवार को हो गया।

     

  • मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय वामनराव लाखे की जयंती पर उन्हें किया याद

    मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय वामनराव लाखे की जयंती पर उन्हें किया याद

    रायपुर, 16 सितम्बर 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित वामनराव लाखे की 17 सितम्बर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि लाखे जी छत्तीसगढ़ में सहकारिता के जनक के रूप में जाने जाते हैं। उनके प्रयासों से ही रायपुर में प्रथम सहकारी बैंक की स्थापना हुई। सहकारिता के क्षेत्र में किये गये उनके प्रयासों का लाभ आज प्रदेश में लाखों किसानों को मिल रहा है। लाखे जी किसानों की आर्थिक सुदृढ़ता और सहकारी संगठनों की मजबूती के लिए जीवन पर्यन्त कार्य करते रहे। श्री बघेल ने कहा कि लाखे जी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान छत्तीसगढ़ में जनजागरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कई आंदोलनों का नेतृत्व किया। श्री बघेल ने कहा कि लाखे जी का निःस्वार्थ सेवा भाव और कर्मठ व्यक्तित्व सदा प्रेरणा देता रहेगा।

  • मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर जी की प्रतिमा का किया अनावरण

    मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर जी की प्रतिमा का किया अनावरण

    रायपुर, 03 फरवरी 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत भर्रेगांव में प्रखर पत्रकार और पूर्व सांसद स्वगÊय श्री चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके प्रदेश के लिए योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर जी ने अपना पूरा जीवन छत्तीसगढ़ राज्य के विकास और राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में लगाया।

    मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्वर्गीय श्री चंदूलाल चन्द्राकर के परिवारजनों से सौजन्य भेंट की। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर वरिष्ठ राजनेता थे। वे केन्द्र में पर्यटन, नागरिक उड्डयन, कृषि, ग्रामीण मंत्री रहे। वे प्रखर पत्रकार भी थे। देश के कई नामी अखबारों के संपादक भी रहे। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा पत्रकारिता में उनके दिए गए योगदान के लिए चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता पुरस्कार दिया जाता है।