Tag: मुख्यमंत्री कन्या विवाह हेतु 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: सूरजपुर में 200 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

    मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: सूरजपुर में 200 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

    रायपुर। सूरजपुर के गायत्री मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुईं थी। इस सामूहिक विवाह समारोह में 200 जोड़ो ने उनके समक्ष अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की। उन्होंने नवदम्पतियों के परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और वर-वधुओं के सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप सभी समाज के लिए प्रेरणा बनें एवं आदर्श जीवन यापन करें।

    महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज गायत्री मंदिर सूरजपुर के परिसर में 200 जोड़ो का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सम्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह में वर-वधुओं को उनके परिजनों के अलावा और भी अधिक लोगों व समाज का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने इस आयोजन के लिए मन्दिर समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश नित नए सफलता की ऊंचाईयों को छू रहा है। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की अगुवाई में राज्य में विकास कार्यों में तेजी आई है। प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है।

     

    कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य अतिथियों द्वारा नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया गया एवं उपहार सामग्रियां भेंट की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में  प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मराबी व पूर्व विधायक चिंतामणी महाराज सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, नव विवाहित जोड़ों के परिजन भी शामिल हुए।

  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बेटियों के विवाह की चिंता हुई दूर :  महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

    मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बेटियों के विवाह की चिंता हुई दूर : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

    रायपुर /

     

    राजिम कुंभ कल्प मेला के दौरान राजीव लोचन मंदिर प्रांगण में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। योजना अंतर्गत जिले के 177 बेटियों का विवाह सम्पन्न हुआ। सभी जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल, राजिम विधायक रोहित साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। राज्य शासन द्वारा योजना अंतर्गत 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता नव विवाहित जोड़ों को दी जाती है। सामूहिक विवाह में वधुओं को 21 हजार रूपये का चेक राशि सहित शेष राशि से श्रृंगार सामग्री और घरेलू सामग्री   उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। सामूहिक विवाह में छुरा, मैनपुर, फिंगेश्वर, गरियाबंद  एवं देवभोग विकासखंड के नवयुवक – युवतियां जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे।

     

    सामूहिक कन्या विवाह में मौजूद महिला एवं बाल विकास मंत्री  राजवाड़े ने नवविवाहित जोड़ों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सभी वर्गो के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू किया गया था। योजना अंतर्गत जनवरी 2024 तक प्रदेश में कुल 1 लाख 14 हजार 750 जोड़ों को लाभान्वित किया गया है। समाज में वैवाहिक कार्यक्रमों में खर्च को रोकने के लिए यह योजना लाभदायक है । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 50 हजार रूपये नव विवाहित जोड़ों को दिया जाता है। इससे विवाह के समय होने वाले खर्च और जरूरी तैयारियों की चिंता दूर हो गई। जिससे कमजोर एवं गरीब परिवारों के बेटियों के विवाह में होने वाले खर्च की भी बचत हो रही है। प्रधानमंत्री जी के गारंटी के तहत सभी विवाहितों के लिए महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया है, जिसमें अभी तक 70 लाख से महिलाओं का पंजीयन किया गया है। पात्र महिलाओं को इस योजना के माध्यम से प्रत्येक माह 1 हजार रुपये प्रदान किया जायेगा।

    विश्वास ही विवाह का आधार, समन्वय के साथ वैवाहिक जीवन बिताएं – मंत्री श्री बघेल
    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिले के प्रभारी एवं खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने नव दंपत्तियों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विवाह का आधार विश्वास होता है। पति-पत्नी को एक-दूसरे पर विश्वास और समन्वयता के साथ वैवाहिक जीवन बिताना चाहिए। उन्होंने वर-वधुओं को एक-दूसरे का सम्मान करते हुए परिवारों का भी मान-सम्मान बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से विवाह के खर्चों की फिक्र हुई दूर-
    सामूहिक कन्या विवाह के अंतर्गत विवाह करने आए नवदंपत्तियों ने बताया कि इस योजना के तहत शासन की ओर से की जाने वाली सहायता से विवाह में होने वाले खर्चों की फिक्र दूर हो गई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दिए जाने वाली सहायता राशि और शादी का खर्च शासन द्वारा निर्वहन करने से गरीब परिवारों के बेटियों की शादी की चिंता दूर हो गई है। सामूहिक कन्या विवाह में शामिल होने आये वर-वधुओं और उनके परिजनों ने शासन की इस योजना के लिए आभार जताया। इस दौरान राजिम विधायक रोहित साहू एवं पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
    इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य  मधुबाला रात्रे, चंद्रशेखर साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम  रेखा जितेन्द्र सोनकर, अध्यक्ष नगर पंचायत छुरा  पुष्पा जगन्नाथ साहू, नूरमती मांझी, वरिष्ठ नागरिक राजेश साहू सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर दीपक अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अशोक पांडेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह का सपना हो रहा पूरा

    मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह का सपना हो रहा पूरा

    रायपुर, 28 फरवरी 2024/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह का सपना पूरा हो रहा है। योजना के तहत बालोद जिले में मंगलवार को 185 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बँधे। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा टाऊन हॉल में 16 जोडें, वार्ड क्रमांक 13 गुण्डरदेही में 55 जोड़े और डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुसुमकसा में 74 जोड़े तथा ग्राम सुरसुली के नर्मदा धाम में 42 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा वर-वधुओं को जीवनोपयोगी विभिन्न सामग्रियों सहित सुखमय जीवन की मंगलकामना के साथ 21 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, वर-वधु के परिवारजन सहित शासकीय अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए विशेष प्रयास है। इससे विवाह के दिनों-दिन बढ़ते खर्च से अभिभावकों को राहत मिल रही है। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के बजट में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए 38 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस साल 7600 कन्याओं के विवाह का लक्ष्य है।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा सहायता राशि 50 हजार रूपए दी जाती है। योजना के तहत 21 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता सामग्री के रूप में, 21 हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट तथा सामूहिक विवाह आयोजन व्यवस्था पर अधिकतम 8 हजार रूपये तक व्यय किया जाता है।

  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बेटियों के  विवाह की चिंता हुई दूर: मंत्री  भगत

    मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बेटियों के विवाह की चिंता हुई दूर: मंत्री भगत

    रायपुर, 24 जून 2023\

    खाद्य और संस्कृति मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत गरियाबंद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बेटियों के विवाह की चिंता दूर हुई है। श्री भगत ने नवविवाहित दंपत्तियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गो के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान, मजदूर, युवा, बुजुर्ग सहित सभी वर्ग विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने गरीब परिवारों की चिंता करते हुए उनके बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत राशि को 25 हजार रूपये से बढ़ाकर 50 हजार रूपये किया। इससे विवाह के समय होने वाले खर्च और जरूरी तैयारियों की चिंता दूर हो गई। जिससे कमजोर एवं गरीब परिवारों के बेटियों के विवाह में होने वाले खर्च की भी बचत हो रही है। जिले में आयोजित सामूहिक कन्या कार्यक्रम में 43 बेटियों के हाथ पीले हुए। सभी जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के इन्डोर स्टेडियम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मंत्री श्री भगत सहित राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल व अन्य जनप्रतिनिधियों ने बेटियों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। मंत्री श्री भगत ने इस दौरान जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए 3 एम्बुलेंस प्रदान करने की घोषणा की।
    कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजय नेताम, जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर श्रीमती पुष्पा साहू, जिला पंचायत सभापति श्रीमती मधुबाला रात्रे, सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू, तेलघानी बोर्ड के सदस्य श्री शैलेन्द्र साहू, वरिष्ठ समाज सेवी श्री भाव सिंह साहू, श्री जनक ध्रुव, कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कांबले, वनमण्डलाधिकारी श्री मणिवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, एडीएम श्री अविनाश भोई, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक पाण्डेय तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह हेतु 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

    मुख्यमंत्री कन्या विवाह हेतु 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

    बस्तर कांकेर 19 जनवरी 2023\ मुख्यमंत्री कन्या विवाह शासन की एक बहुत महत्वपूर्ण योजना है। जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत माह फरवरी में सम्पन्न कराया जाना प्रस्तावित है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी है कि विवाह हेतु कन्या गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करती हो अथवा मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजनांतर्गत राशन कार्ड धारी परिवार का होना चाहिए। एक परिवार की अधिकतम दो कन्या लाभान्वित की जा सकेगी तथा कन्या की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा वर की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। कन्या का विवाह इसके पूर्व नहीं हुआ हो, तब योजना के लिए पात्रता होगी तथा सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाली कन्या को ही उक्त सहायता दी जायेगी। कन्या एवं उसक परिवार को छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए। विधवा, अनाथ, निराश्रित कन्याएं भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं। इच्छुक या पात्रता रखने वाली कन्याएं नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक तथा बाल विकास परियोजना से सम्पर्क कर निर्धारित प्रारूप में 15 फरवरी तक पूर्ण रूप से भरकर आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक कन्याओं को 25-25 हजार रूपये तक महिला बाल विकास विभाग द्वारा सहायता उपलब्ध कराया जायेगा।