रायपुर 22 अगस्त 2023। जिले में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण कर विभिन्न प्रकार की होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए हमर अस्पताल गुढ़ियारी से जिला स्तरीय टीकाकरण कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण 5.0 का शुभारंभ किया गया । शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व पार्षद दीनानाथ शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी भी मौजूद रहे ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने चिकित्साधिकारियों और मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीन चरणों को सफल बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी, कड़ी मेहनत और उत्साह के साथ सदस्यों एवं जन-जन को जागरूक कर प्रेरित करने का संकल्प दिलया गया । सम्पूर्ण टीकाकरण हर जन्में शिशु का जन्म सिद्ध अधिकार है । हम सब मिलकर दायित्व निभाएंगे तथा हेड काउंट सर्वे पश्चात ड्यूलिस्ट बनाकर घर-घर जाकर जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने का संकल्प भी दिलाया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजीव मेश्राम ने टीकाकरण मिशन इंद्रधनुष 5.0 की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में टीकाकरण सुदृढ़िकरण, मीजल्स एवं रूबेला वैक्सीन की खुराक से छूटे हुए शून्य से पांच वर्ष तक के आयु के सभी बच्चों सहित वैक्सीन से छूटे हुए, लेफ्ट आउट, ड्राप आउट लाभार्थियों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किए जाने के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान का प्रथम चरण 21 से 26 अगस्त तक, द्वितीय चरण 20 से 26 सितंबर (रविवार को छोड़कर) तथा तृतीय चरण 25 से 31 अक्टूबर 2023 अक्टूबर 2023 तक (रविवार को छोडकर) आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा ।
इस अवसर जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री डीके बंजारे, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अशोक सिंह, जेएसआई से शाने हैदर जैदी, जिला मीडिया प्रभारी गजेन्द्र डोंगरे और हमर अस्पताल गुढ़ियारी के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
Tag: मिशन के तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण
-
मिशन के तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण