राजनांदगांव. रायपुर, 07 दिसंबर 2023/ बंगाल की खाड़ी में आए ‘मिचौंग’ तूफान के असर के कारण राजनांदगांव जिले में भी मौसम का मिजाज बदला है। इसके चलते दो दिनों से आसमान में बदली छाई हुई है। सोमवार सुबह बूंदाबांदी और सर्द हवाएं चल रही है। इसके चलते जिले के तापमान में काफी गिरावट आई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दो दिन 6 व 7 दिसंबर को भी जिले में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं 11 दिसंबर तक फॉग की स्थिति रहने की संभावना है। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 27 डिग्री पर रहा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री पर पहुंचा।मौसम का बदला हुआ मिजाज एक बार फिर किसानों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। इससे जहां धान की खड़ी फसल को नुकसान हो रहा है। वहीं दलहन-तिलहन और सब्जी की फसल को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है। उधर खरीदे हुए धान को उपार्जन केंद्रों में बचाने के लिए समितियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।