कुरूद । धमतरी मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते में मरौद, भाटागांव और कुरूद शहर पूरा हुआ। जिसके पश्चात डांडेसरा से मरौद रायपुर जाने वाले साइड में आज समाचार लिखे जाने तक एपीजे अब्दुल कलाम उद्यान तक पूर्ण कर ली गई है। नेशनल हाईवे में कुरूद तहसील के अंतर्गत आने वाले मरौद से लेकर डांडेसरा तक निश्चित सीमा में अतिक्रमण कर निर्माण करने वालो की मकान – दुकान और अन्य निर्माण को ढहाने की कार्यवाही प्रभारी तहसीलदार ज्योति सिंह ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के नियमो और हाइवे के रख रखाव व सुरक्षा की जिम्मेदार कंपनी जे के सी के अधिकारियों और पुलिस बल के साथ सुबह 9 बजे से शुरू की गई इस कार्यवाही में कुरूद से डांडेसरा तक सभी अवैध निर्माण कार्य और अतिक्रमण क्षेत्र को तोड़ा गया।एनएचएआई और जिला प्रशासन द्वारा जारी इस एन एच अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक 200 से ज्यादा अवैध निर्मित घर दुकान बाउंड्री वॉल आदि ढहाए जा चुके है। जिसमे सभी प्रकार के कब्जाधारी से एनएचएआई की सीमा को दुरुस्त किया जा सका। मरौद – भाटागांव-कुरूद-डांडेसरा मार्ग के मध्य कई खास और आम के अवैध निर्माण थे जिनमे से सभी को तय सीमा अनुसार तोड़ने हटाने की कार्यवाही से अतिक्रमण और अवैध से मुक्त कराया गया। कई लोगो ने सूचना नही दिए जाने आदि को लेकर कार्यवाही को रोकना चाहा लेकिन तहसीदार ज्योति सिंह ने बार बार दी गई सूचना, मुनियादी आदि को बताते हुए एनएचएआई के राजपत्र दिए गए मुआवजे और अधिग्रहित भुमि कब्जे से मुक्त कराने और जिलाधीश के आदेश से सभी की अवगत कराते हुए कार्यवाही की।
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुवात गुरूवार को नेशनल हाइवे धमतरी मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत मरौद रोड किनारे भाटागांव रोड किनारे और कुरूद में कब्जे, अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर कार्यवाही की गई। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) और हाईवे के रख रखाव व सुरक्षा की जिम्मेदार कंपनी जे के सी के अधिकारियों ने कुरूद तहसील प्रभारी ज्योति सिंह, कुरूद पुलिस के सहयोग से प्रथम दिवस गुरुवार को हाईवे स्थित मरौद रोड किनारे से लेकर गोस्वामी ढाबा कुरूद तक कब्जे हटवाने का काम किया। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इसकी नोटिस देते हुए मुनादी भी करवाई थी जिसके बाद कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाया लेकिन, कुछ ने नहीं हटवाया। जिसे पुलिस की मौजूदगी में हटवाया गया। और आज दूसरे दिवस शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के नेशनल हाईवे में कुरूद से लेकर डांडेसरा तक धमतरी मार्ग डांडेसरा से लेकर कुरूद तक रायपुर मार्ग में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रही जो समाचार लिखे जाने तक एपीजे अब्दुल कलाम उद्यान तक पहुंच चुकी थी।प्रभारी तहसीलदार कुरूद ज्योति सिंह ने कहा कि एन एच ए आई के नियमो और कलेक्टर मैडम के निर्देश पर यह अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही की जा रही है उन्होंने बताया कि पुर्व में इसकी नोटिस देते हुए बार बार रिमाइंडर भी दिया गया था जिसके बाद कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाया । जिसे पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार – शुक्रवार को हटवाया गया।