नई दिल्ली, 08 जनवरी 2023\ भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में श्रीलंका को 91 रन से हराकर 2-1 से सीरीज पर अपने नाम कर ली है. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 35 घरेलू बाइलेटरल सीरीज खेली है, लेकिन इन सभी सीरीज में उसे अब तक एक बार भी हार का सामना करना नहीं पड़ा है.
भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 229 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेहमान टीम 137 रन ही बना सकी. भारतीय टीम की इस जीत में सूर्य कुमार यादव की अहम भूमिका रही, जिन्होंने इस मैच में शतक जड़ा. वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम भी खास उपलब्धि दर्ज हुई. चहल ने इस मैच में दो विकेट हासिल किए, इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
चहल ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में धनजंय डी सिल्वा और चरिथ असलंका को अपना शिकार बनाया. धनंजय डी सिल्वा को आउट करते ही युजवेंद्र चहल के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 90 विकेट हो गए, वहीं भुवनेश्वर कुमार के नाम भी टी-20 इंटरनेशनल में 90 विकेट है. यह दोनों गेंदबाज अब संयुक्त रुप से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.
भुवनेश्वर ने 87 मैच में 90 विकेट का आंकड़ा छूआ था, वहीं चहल ने 90 विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 73 मैच खेला है. हालांकि भुवनेश्वर की इकोनोमी चहल के मुकाबले काफी अच्छी है.
टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:
भुवनेश्वर कुमार-90 विकेट
युजवेंद्र चहल- 90 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 72 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 70 विकेट
हार्दिक पांड्या- 64 विकेट.