नई दिल्ली, 24 सितम्बर 2024/खालिस्तानी आतंकियों को लेकर भारत सरकार के दबाव का असर कनाडा पर दिखने लगा है. खालिस्तानी समर्थकों पर कनाडा सरकार ने सख्ती करना शुरू कर दिया है. ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में खालिस्तान के समर्थन में लगे होर्डिंग और बैनर महत्वपूर्ण जगहों से हटाने का आदेश दिया गया है. खालिस्तानी समर्थकों ने अपने प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ते हुए जगह-जगह पर पोस्टर लगाए थे ताकि लोग इनको देखें और प्रभावित हो लेकिन अब इनको हटाया जा रहा है. ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रमुख इलाकों में भारी संख्या में पोस्टर-बैनर लगाए गए थे. इसके अलावा कनाडा ने अमेरिका सीमा पर भी रह रहे खालिस्तान समर्थक संगठनों को इसी तरीके से अपने प्रोपेगेंडा मटेरियल हटाने के निर्देश दिए हैं.