Tag: बैरन बाजार स्थित अल-फलाह टावर में रोजा़ इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया

  •  बैरन बाजार स्थित अल-फलाह टावर में चल रहे 10 दिवसीय समर कैंप में आज बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला

     बैरन बाजार स्थित अल-फलाह टावर में चल रहे 10 दिवसीय समर कैंप में आज बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला

    रायपुर 29 मई 2023/

    मोहम्मद सलीम (लीडिंग फायरमैन) एवं उनकी टीम मौजूद रहे श्री दीपक कुमार कौशिक ने आज बच्चों को फायर सेफ्टी के लिए बात से बातें बताएं जिसमें उन्होंने कहा अगर किसी भी स्थिति आग लग जाए तो घबराना नहीं बल्कि उसे समझदारी से काबू करना चाहिए l

    बच्चों का समझाते हुए कहा आग 5स्थिति में लगती है

    १- साधारण आग जिसे पानी से बुझाया जाता है २-ज्वलनशील पदार्थ जैसे- पेट्रोल डीजल आदि जिसे फोम से बुझाया जाता है

    ३- गैस जो बाहरी ऑक्सीजन से 3 गुना भारी होती है

    ४-धातु – जिसे ड्राई केमिकल पाउडर से बुझाया जाता है

    ५- शॉर्ट सर्किट इलेक्ट्रिक, 778 और सर्किट और किचन में रखे सिलेंडर से लगती है इसके बाद फायर टीम ने बच्चों को डेमो करके दिखाया संस्था की तरफ से फायर सेफ्टी टीम को मोमेंटो देकर सम्मान किया गय। इसके अलावा आशीष आहिबा ने सभी बच्चों को केक बनाने की रेसिपी सिखाए । जमाअत ए इस्लामी हिंद, रायपुर एवं SiO रायपुर यूनिट की तरफ से चलाए जा रहे समर कैंप का सातवां दिन था।

  • बैरन बाजार स्थित अल-फलाह टावर में रोजा़ इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया

    बैरन बाजार स्थित अल-फलाह टावर में रोजा़ इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया

    रायपुर 10 अप्रैल 2023/
    जमाअत ए इस्लामी हिंद रायपुर यूनिट के द्वारा 8/4/2023 शनिवार को बैरन बाजार स्थित अल-फलाह टावर में रोजा़ इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें शहर के जानी मानी शख्सियत मौजूद रहे इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सनी अग्रवाल जी, शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाकर अब्बास जी,सर्व आस्था मंच के मनमोहन सिंह सैलानी जी, प्रेम शंकर गोटिया जी, ऑल मुस्लिम वेलफेयर के संरक्षक जनाब फैसल रिज़वी साहब, आरसीसी क्लब के चेयरमैन शेखर चंद्राकर जी, श्री बबला चंद्राकर जी, मनीष नायडू जी काली मंदिर के छोटे महाराज पांडे जी और शहर की बहुत सी लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए,


    संस्था द्वारा इस पार्टी का आयोजन कराने का मकसद यह कि सभी समाज के लोग सभी त्यौहार एक साथ मिलकर मनाए जो लोग समाज की फिजा़ को बिगाड़ने का काम करते हैं उन्हें इस तरह के कार्यक्रम से आपसी भाईचारे और गंगा जमुना की तहजीब की मिसाल पेश की जाती है जमात इस्लामी हिंद के सेक्रेटरी मोबिन साहब ने रमजान के पवित्र महीने में रोजे का मकसद बताया की रमजान का महीना जिसमें रोजे का मकसद लोगों के अंदर ईश्वर का भय पैदा होना, झूठ से बचना ,और इंद्रियों पर नियंत्रण रखना (नफ्स परस्ती से रुकना) ,
    जमाअत ए इस्लामी हिंद के सेक्रेटरी शफीक साहब ने बताया कि यह कार्यक्रम रखने का मकसद आपसी मेल मिलाप और भाईचारे को बढ़ावा देना और इस संस्था द्वारा जो वेलफेयर के जो काम किए जाते हैं उसे उन्होंने बताया
    माननीय सनी अग्रवाल जी ने कहा इस पवित्र महीने में जिस तरह घर के बड़े लोग रोजा रखते हैं वैसे ही बच्चे भी रखते हैं जिससे उनके अंदर धर्म के प्रति विश्वास पैदा होता है उन्होंने कहा कार्यक्रम में सभी समाज के लोगों को बुलाकर इस संस्था ने एक आपसी भाईचारे के मिसाल पेश की है .
    सर्व आस्था मंच के मनमोहन सिंह सैलानी जी इस कार्यक्रम का स्वागत किया और आपसी भाईचारे बनाए बनाए रखने के लिए सभी से अपील की l
    अंत में जमाअत ए इस्लामी हिंद, के प्रदेश अध्यक्ष शब्बीर खान साहब ने एक मिसाल देकर अपनी बात को रखी कि कोई भी बगीचा किसी एक रंग के फूल से खूबसूरत नहीं दिखता जब तक उस बगीचे में रंग-बिरंगे फूल नजर नहीं आते , इसी तरह हमारा मुल्क देश एक रंग बिरंगे बगीचे का गुलदस्ता है जिसमें सभी समुदाय के लोग मिलकर रहते हैं। अंत में उन्होंने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद अदा किया। इस कार्यक्रम में जमाअत ए इस्लामी हिंद के कार्यकर्ता फहीम यार खान रजा़ कुरैशी, मोहसिन , डॉक्टर अलीम, मुजाहिद उल इस्लाम, शदाब अमजद, अनवार, अमान, , तूफेल कुरेशी ,हैदर, सरदार अहमद आदि एवं इस कार्यक्रम में हमारे बहुत से पत्रकार बंधु भी शामिल हुए।