नई दिल्ली,22 दिसम्बर 2022\ भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकपर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. लंच के बाद का खेल जारी है. मेजबान टीम ने दूसरे सेशन की पहली ही गेंद पर कप्तान शाकिब का विकेट गंवा दिया.
इस समय मोमिनुल हक और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर हैं. मेजबान टीम ने 100 से ज्यादा रन का स्कोर बना लिया है.
भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. भारत ने चटगांव में खेले गए पहले मुकाबले में 188 रनों से जीता था. कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) फिट हैं और वह टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
Live Updates
-
IND vs BAN 2nd Test day 1: 40.6 ओवर- OUT! मुश्फिकुर रहीम (26) आउट. जयदेव उनादकट की गेंद, मुश्फिकुर रही मे बैट का बाहरी किनारा चूमती हुई सीधे विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथ में गई. बांग्लादेश को चौथा झटका, उनादकट को दूसरी सफलता- BAN: 130/4
-
IND vs BAN 2nd Test day 1: मेजबान टीम ने 40 ओवर तक तीन विकेट पर 129 रन बना लिए हैं. मुश्फिकुर रहीम और मोमिनुल हक की जोड़ी क्रीज है.
-
IND vs BAN 2nd Test day 1: बांग्लादेश ने 29 ओवर के बाद तीन विकेट पर 83 रन बना लिए हैं. इस समय मोमिनुल हक और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर हैं.
-
IND vs BAN 2nd Test day 1: उमेश यादव ने दूसरे सेशन की पहली ही गेंद पर शाकिब को चलता कर दिया. उन्हें पुजारा ने कैच पकड़ा. शाकिब ने 39 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया तथा 16 रन बनाए.
-
IND vs BAN 2nd Test day 1: लंच तक के बाद का खेल शुरू हो गया है. मेजबान टीम ने दूसरे सेशन की पहली ही गेंद पर कप्तान शाकिब का विकेट गंवा दिया है.
-
IND vs BAN 2nd Test day 1 Lunch: लंच के समय शाकिब अल हसन 38 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 16 और मोमिनुल हक 39 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 23 रन पर नाबाद है. भारत की ओर से जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली है.
-
IND vs BAN 2nd Test day 1 Lunch: लंच तक बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 82 रन है. शाकिब अल हलन और मिनुल हक नाबाद है. भारत की ओर से जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली है.
-
IND vs BAN 2nd Test Live: लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 82/2, शाकिब और मोमिनुल क्रीज पर
-
IND vs BAN 2nd Test day 1 Live: 39 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद 17 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट 42 रन है. कप्तान शाकिब अल हसन और मोमिनुल हक की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं.