Tag: फेडरल बैंक ने बल्क FD दरों में किया संशोधन

  • फेडरल बैंक ने बल्क FD दरों में किया संशोधन

    फेडरल बैंक ने बल्क FD दरों में किया संशोधन

    नई दिल्ली,28 नवम्बर 2022\ निजी क्षेत्र के ऋणदाता फेडरल बैंक ने 2 करोड़ से अधिक की बल्क सावधि जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट की गई जानकारी के मुताबिक, नई दरें 28 नवंबर, 2022 से प्रभावी होंगी. बैंक अब 7 दिनों से लेकर 5 साल से अधिक की परिपक्वता वाली जमाओं पर 4.25% से 6.50% तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. बैंक अब 50 करोड़ रुपये से अधिक की जमा राशि पर अधिकतम 7.92% की ब्याज दर दे रहा है, जो 1 वर्ष, 1 दिन से 15 महीने में परिपक्व होंगे.

    फेडरल बैंक बल्क एफडी दरें

    बैंक 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये के बीच सावधि जमा पर 4.25% की ब्याज दर दे रहा है. जिनकी समयावधि 7 दिनों और 14 दिनों की होती है. वहीं, 15 दिनों और 29 दिनों में परिपक्व होने वालों पर 4.75% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. फेडरल बैंक द्वारा दी जाने वाली वर्तमान ब्याज दरें 30 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए 5.00% और 46 से 60 दिनों में परिपक्व होने वालों के लिए 5.25% हैं. 61 और 90 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 5.50% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 91 और 120 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.25% की दर से ब्याज मिलेगा.