भोपाल,10 जनवरी 2023 /
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त एवं मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री भरत यादव ने धीमी गति से चलने वाली नसरूल्लागंज और महेश्वर सीवरेज परियोजना एवं कुरावर, कोठरी, बोडा, धामनोद, मांडव, नागरी, सरवानियॉ महाराज, कुकडेश्वर और नयागॉव निकायों में जल-प्रदाय परियोजनाओं के कार्य की समीक्षा की।
श्री यादव ने विश्व बैंक सहायतित नसरूल्लागंज सीवरेज परियोजना एवं सरवनियॉ महाराज और कुकडेश्वर जल-प्रदाय परियोजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की यदि 15 दिन में आपेक्षित प्रगति प्राप्त नहीं होती है तो निर्माण एजेंसी ऐवन गोवा और ईपीसीएल के विरूद्ध अनुबंध के प्रावधान अनुसार टर्मिनेशन की कार्यवाही की जाए। प्रबंध संचालक ने समस्त परियोजनाओं के लक्ष्य तय कर कार्य में गति लाने एवं रोड रेस्टोरेशन के शेष कार्य निश्चित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
श्री यादव ने निकायों में घरेलू कनेक्शन की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक में मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रमुख अभियंता श्री दीपक रत्नावत, उप परियोजना संचालक तकनीकी श्री पी.सी जैन, श्री विजय कुमार गुप्ता, संबंधित इकाइयों के परियोजना प्रबंधक, निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, परियोजना प्रबंधन सलाहकार फर्म के विशेषज्ञ मौजूद रहे।