Tag: पूज्य छतीसगढ़ सिंधी पंचायत ने किया समाज के होनहार छात्र छात्राओं का सम्मान

  • पूज्य छतीसगढ़ सिंधी पंचायत ने किया समाज के होनहार छात्र छात्राओं का सम्मान

    पूज्य छतीसगढ़ सिंधी पंचायत ने किया समाज के होनहार छात्र छात्राओं का सम्मान

    रायपुर 19 जून 2023/

    पूज्य छतीसगढ़ सिंधी पंचायत के तत्वाधान में युवा विंग एवं महिला विंग के द्वारा आज दिनांक 17 जून 2023 शनिवार को शिक्षा के क्षेत्र में पहचान प्रतिभा सम्मान समारोह सिंधी समाज के होनहार बच्चों का सम्मान पूरे छतीसगढ़ में CG BORD / CBSE / ICSE में 85% से ऊपर पाने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान सिंधु पैलेस शंकर नगर में किया गया जिसमे लगभग 100 बच्चों का सम्मान किया गया

    इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के नवम पीठाधीश्वर संत श्री युधिष्ठिर लाल जी शदाणी ,विशष्ट अतिथि एवं मार्ग दर्शक के रूप में श्री एम एल कोटवानी सहायक महानिरीक्षक सुरक्षा विभाग छतीसगढ़ , श्रीमती रंजना आहूजा डिप्टी कलेक्टर , नेहा रामानी प्रोक्योरमेंट स्पेशलिस्ट वर्ल्ड बैंक अमेरिका , सिंधी साहित्य एकडमी के अध्यक्ष श्री राम गिड़लानी , श्री श्रीचंद सुंदरानी प्रदेश अध्यक्ष पूज्य छतीसगढ़ सिंधी पंचायत , श्रीमती भावना कुकरेजा प्रदेश अध्यक्ष पूज्य छतीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग ,

    के द्वारा बच्चों का सम्मान किया गया

    कार्यक्रम की शुरुवात राष्टगान एवं भगवान श्री झूलेलाल की आरती से की गई इस मौके पर 5 बच्चों को 11000/- की छात्र वित्ति देने की घोषणा कार्यकारी अध्यक्ष श्री जितेंद्र बड़वानी के द्वारा की गई इसकी जवाबदारी महिला विंग कि अध्यक्ष श्री मति भावना कुकरेजा को दी गई

    इस आयोजन में स्वागत भाषण की शुरुवात श्री जितेंद्र बड़वानी ने की एवं श्री एम एल कोटवानी जी एवं श्री मति रंजना आहूजा ने बताया कि बच्चे किस तरह पढ़ाई कर के प्रशासनिक सेवा में कैसे जाए एवं महिलाएं कैसे इसे मैनेज करे , श्री मति नेहा रामानी ने बताया कि कैसे पढ़ाई कर के विदेश में जॉब करे और वहा पे सुविधाओं का लाभ ले ,

    कार्यकम में पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के नवम पीठाधीश्वर सन्त श्री युधिष्ठिर लाल जी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस कार्यक्रम में सिंधी समाज के कई वरिष्ठजन उपस्तिथ हुवे जिसमे मुख्य रूप से रमेश मिर्घानी , लख्मीचंद गुलवानी , प्रहलाद शादीजा ,झामन दास बजाज , भजन दास तलरेजा , मुरली शादीजा , राजू भाई तारवानी , राजकुमार बजाज , मुरली केवलानी , चेतन तारवानी , राजकुमार डेगवानी, अशोक नैनवानी , अमर परचानी , श्री मति राधा राजपाल , महेश पृथ्वानी , धनेश मटलानी , ओम प्रकाश पंजवानी , घनश्याम आठवणी , भाटापारा कैलाश बालानी अशोक मालानी ,राकेश ओचवानी , जय बजाज ,नरेन्दर दासवानी , विवेक तनवानी , बँटी गावड़ा , समीर वंश्यानी

    एवं कार्यक्रम का संयोजक श्री बंटी जुमनानी एवं श्री मति अंशिता मनुजा

    एवं युवा विंग के प्रदेश महासचिव महेश आहूजा , कोषाध्यक्ष जीतू शादीजा , विकास रुपरेला , प्रकाश कुकरेजा , नरेश मलंग , हर्षा मोटवानी , पूजा हेमानी , रेखा जीवतानी इस आयोजन के लिए मुख्य रूप से सम्मलित हुवे ।

    कार्यक्रम के समापन में आभार प्रेम प्रकाश मध्यानी ने प्रकट किया ।