Tag: पीएम मोदी कल करेंगे मुंबई मेट्रो लाइन 2A और लाइन 7 का उद्घाटन

  • पीएम मोदी कल करेंगे मुंबई मेट्रो लाइन 2A और लाइन 7 का उद्घाटन

    पीएम मोदी कल करेंगे मुंबई मेट्रो लाइन 2A और लाइन 7 का उद्घाटन

    नई दिल्ली,18 जनवरी 2023\ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 19 जनवरी को मुंबई वासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी कल गुंडावल्ली मेट्रो से न्यू मुंबई मेट्रो लाइन 2A और लाइन 7 का उद्घाटन करेंगे. दोनों मेट्रो लाइन करीब 12,600 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई हैं,

    पीएम द्वारा औपचारिक उद्घाटन से कुछ दिन पहले मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) द्वारा सुरक्षा मंजूरी भी दे दी गई. प्रधानमंत्री इसके अलावा करीब 38,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

    यहां 12 प्वाइंट में जानिए मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 के बारे कुछ अहम बातें-

    दोनों मेट्रो लाइन करीब 12 हजार करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई हैं.

    अंधेरी वेस्ट (पीली लाइन) में दहिसर ई और डीएन नगर को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2ए लगभग 18.6 किलोमीटर लंबी है.

    मेट्रो लाइन 7 अंधेरी ई-दहिसर ई (रेड लाइन) को जोड़ती है और लगभग 16.5 किलोमीटर लंबी है.

    दोनों मेट्रो लाइनों का शिलान्यास भी पीएम मोदी ने साल 2015 में किया था.

    इन लाइनों पर रोजाना करीब पच्चीस हजार सवारियों का आना जाना होगा.

    एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों मेट्रो 20 जनवरी से पब्लिक के लिए ओपन हो जाएंगी.

    रिपोर्ट के मुताबिक लाइन 2ए पर पहली मेट्रो अंधेरी वेस्ट स्टेशन से सुबह 6 बजे चलेगी जबकि आखिरी रात 9.24 बजे चलेगी.

    मेट्रो लाइन 7 की बात करें तो इस रूट पर पहली मेट्रो सुबह 5.55 बजे गुंदावली स्टेशन से और आखिरी रात 9.24 बजे चलेगी.

    किराए की बात करें तो टिकट की कीमत 3 किमी के लिए 10 रुपये है, इसके अलावा अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है.

    टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार 3-12 किमी की दूरी का किराया 20 रुपये होगा. 12-18 किमी के लिए किराया 30 रुपये होगा.

    18-24 किलोमीटर का किराया 40 रुपये होगा जबकि 24-30 किलोमीटर के लिए टिकट की कीमत 50 रुपये होगी.

    मालूम हो कि दोनों मेट्रो लाइनें लिंक रोड और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (WEH) से होकर गुजरती हैं और इनसे इन प्रमुख सड़कों से यातायात कम करने में खासी मदद मिलेगी.