Tag: पीएम जनमन योजना अंतर्गत छुईखदान के विभिन्न ग्रामों में हुआ शिविर आयोजित

  • पीएम जनमन योजना अंतर्गत छुईखदान के विभिन्न ग्रामों में हुआ शिविर आयोजित

    पीएम जनमन योजना अंतर्गत छुईखदान के विभिन्न ग्रामों में हुआ शिविर आयोजित

     

    खैरागढ़ 09 जनवरी 2024/  खैराग कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए सामाजिक, आर्थिक पिछड़ापन दूर करने हेतु विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज छुईखदान विकासखंड के 18 ग्रामों में विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 123 बैगाओं के आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही की गई। साथ ही अन्य योजनाओं के लिए हितग्राहियों का चयन किया गया। शिविर में राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, सुकन्या समृद्धि, कौशल विकास, पोषण, आजीविका उन्मूलन, जनधन खाता, वन अधिकार पट्टा, पीएम मातृवंदना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने स्टॉल लगाए गए। शिविर छुईखदान विकासखंड के ग्राम गर्रा, समनापुर, समुंदपानी, सिंगारपुर, सरोधी, सराईपतेरा, देवरच्चा, कोपरो, बकरकट्टा, गेरू खदान और दरबानटोला में आयोजित की गई। जिला प्रशासन द्वारा जनमन योजना अंतर्गत पीवीटीजी ग्रामों में विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।