जांजगीर-चांपा 06 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पर्यावरण सम्मति के पुनर्मूल्यांकन के संबंध में परिवेश पोर्टल में खनिज विभाग एवं पर्यावरण संबंधी दस्तावेज को अपलोडिंग करने एवं परिवेश पोर्टल के क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।कलेक्टर श्री छिकारा ने जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण जांजगीर चांपा से प्राप्त पर्यावरण सम्मति को राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण में पुनर्मूल्यांकन किये जाने हेतु पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय (एमओईएफ) भारत सरकार नई दिल्ली के परिवेश 2.0 पोर्टल में अपलोड करने के संबंध में जानकारी ली। जिसमें खनिज विभाग द्वारा अब तक कुल पात्र 157 उत्खनिपट्ट्टो में से 98 उत्खनन पट्टे का परिवेश पोर्टल में ऑनलाइन अपलोड किया जा चुका है तथा शेष 59 उत्खनन पट्टे को शीघ्र ही अपलोड किये जाने के संबंध खनिज विभाग को तथा खदानो से वन क्षेत्र की दूरी के संबंध में वन विभाग को यथाशीघ्र जानकारी उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। उक्त कार्यशाला में खनिज अधिकारी श्री हेमंत चेरपा, खनि निरीक्षक श्री उत्तम प्रसाद खुंटे एवं वन विभाग चांपा के मानचित्रकार श्री शरत कुमार सिंह, चांपा, अकलतरा, बलौदा, पामगढ़ क्षेत्र के उत्खनन पट्टेदार भी उपस्थित थे।