रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि के जनसंचार विभाग में विद्यार्थियों को कृषि पत्रकारिता की महत्ता और सम्भावनाओं से अवगत कराने के लिए 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ के इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
यहां जनसंचार के विद्यार्थियों को बताया गया कि कैसे पौधों को सुरक्षित रखते हुए उनके पैदावार में सामान्य से अधिक बढ़ोतरी की जा सकती है और इस तकनिक के संचार करने से कृषकों क्या फायदा पहुंचाया जा सकता है इससे न सिर्फ किसानों को सुरक्षित फसल मिलेगी बल्कि फसल से होने वाले नुकसान में कमी लाई जा सकेगी। विद्यार्थियों को कृषि विवि के टीश्यु कल्चर के युनिट में भी ले जाया गया यहां कृषि विशेषज्ञ खुबचंद वर्मा नें विद्यार्थियों को गन्ना और केला की खेती के लिए अपनाई जाने वाली उन्नत तकनीक की जानकारी दी गई।
इस तकनीक से कृषि करने का फायदा यह होता है कि किसानों की आय में भी वृद्घि की जा सकती है। इस युनिट में विद्यार्थियों को लैब का भी भ्रमण कराया गया जहां छोटी-छोटी मात्रा में फसल के नमूने के साथ विभिन्न जांच और प्रयोग किए जा रहे थे और सभी फसल के बीज रूपी छोटे-छोटे पौधों को किसानों तक पहुँचाने के लायक तैयार किया गया था।
इसके बाद छत्तीसगढ़ में कृषि की विकास यात्रा को समझने के लिए उन्हें विश्वविद्यालय के कृषि संग्रहालय ले जाया गया। यहां अब तक छत्तीसगढ़ में कृषि के पुराने तकनीक जहां से लेकर नए तकनीक के दौर को संग्रहालय के मर्गदर्शक द्वारा विस्तार से बताया गया यहां विद्यार्थियों को यह जानकारी यह भी दी गई कि राज्य के अलग-अलग जिलों में वहां के जलवायु के हिसाब से किस तरह के किस्म की खेती की जाती है। मर्गदर्शक नें विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के धान की फसलों को दिखाया और उनके गुणों को भी बताया की कौन सी फसल कितनी जल्दी बढ़ती है और यह स्वास्थ्य के लिए कैसे लाभकारी होता है। इस संग्रहालय में कृषि के विकास यात्रा को समझने में विद्यार्थियों को बहुत ही रुचि दिखाई दी।
अन्त में विश्वविद्यालय में लगे कृषि मेलें में भी भ्रमण कराया गया यहां विद्यार्थियों को कृषि से संबंधित बहुत से मशीन, बीज, उत्पाद और पुस्तकों के अलावा सुरक्षा सम्बंधित उपाय भी देखने को मिला। इस पूरे शैक्षणिक भ्रमण में कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ जी. के. दास एवं जनसम्पर्क अधिकारी संजय नय्यर का विशेष सहयोग रहा और विशेषज्ञों का भी मार्गदर्शन भी मिला। और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि के जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र मोहंती, अतिथि व्याख्याता गुलशन वर्मा एवं नीलेश साहू के साथ ही साथ विभाग के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।