Tag: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के मैचों का शेड्यूल किया जारी

  • BCCI ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के मैचों का शेड्यूल किया जारी

    BCCI ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के मैचों का शेड्यूल किया जारी

    नई दिल्ली,08 दिसम्बर 2022\ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू सीरीज के मैचों के तारीखों की घोषणा कर दी है. भारत का 2022-23 अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा.

    भारतीय टीम तीन जनवरी 2023 को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से अपने इंटरनेशनल घरेलू सीजन की शुरुआत करेगी. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला पांच जनवरी को पुणे में और फिर तीसरा और अंतिम टी20 सात जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.

    टी20 के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. कीवी टीम भारत में तीन वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेलेगी.

    न्यूजीलैंड की टीम हैदराबाद, रायपुर और इंदौर में मुकाबले खेलेगी. सीरीज का दूसरा मैच जो रायपुर में होगा वह इस मैदान के लिए बहुत खास होने वाला है. इस मैदान पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा. इसके साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैच भी खेलेगी.

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर से होगी. अगले मुकाबले दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में खेलेगी. यह आखिरी बार है जब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसके साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी.